10 साल का बच्चा अपने परिवार का पेट भरने के लिए दिल्ली मेट्रो में एक साल से खिलौने बेच रहा है

J P Gupta

पीक ऑवर्स में दिल्ली मेट्रो में इतनी भीड़ होती है कि पांव तक रखने की जगह नहीं होती. ऐसे में कोई हॉकर(सामान बेचने वाला) आ जाए तो क्या होगा? हालांकि, ऐसा होना लगभग नामुमकिन है क्योंकि मेट्रो में सामान बेचना दंडनीय अपराध है. लेकिन पिछले 1 साल से एक 10 साल का बच्चा अपना पेट पालने के लिए ऐसा करता आ रहा है.

इस लड़के का नाम है संदीप. वो दिल्ली मेट्रो में बच्चों के खिलौने बेचता है ताकी अपने लिए दो वक़्त की रोटी का इंतज़ाम कर सके. संदीप मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइन पर आपको फ़िजेट स्पिनर और ऐसे ही दूसरे खिलौने बेचता है.

Times Now

दिल्ली में अकेले रहता है संदीप

उसके पिता एक मज़दूर हैं. उसकी मां और छोटा भाई गांव में रहते हैं. वो दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में एक छोटे से कमरे में अकेले रहता है. उसका कहना है कि जब भी उसे पैसों की ज़रूरत होती है, तो मेट्रो में सामान बेचने निकल पड़ता है.

संदीप ने बताया कि मेट्रो में जब उसके पास पैसे होते हैं तो वो टोकन ख़रीदाता है, लेकिन जब उसके पास पैसे नहीं होते तब वो बिना टोकन के ही सफ़र करता है. वो सदर बाज़ार से सस्ते खिलौने लाकर उन्हें 20-30 रुपये में यहां बेचता है.

Shutterstock

उसका कहना है कि मार्केट में उससे कोई खिलौने नहीं ख़रीदता जबकि, वहां उसकी अच्छी कमाई हो जाती है. वो एक दिन में 200 रुपये या कभी-कभी इससे अधिक रुपये कमा लेता है. कुछ लोग उसे सहानुभूती दिखाते हुए भी पैसे दे देते हैं.

भीख मांगकर नहीं कमाकर अपना पेट भरना चाहता है

संदीप का कहना है कि उसे पता है कि मेट्रो में इस तरह से सामान बेचना दंडनीय अपराध है. मगर वो कहता है कि दूसरों की तरह भीख मांगना उसे पसंद नहीं है. वो अपने हालात के आगे मजबूर है.

Flipboard

हो सकता है कि संदीप से ये काम जबरन करा रहा हो. अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं दिल्ली मेट्रो का कहना है कि अभी तक उनके सामने ऐसा कोई केस नहीं आया है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने इस मामले पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- ‘Delhi Metro Operations और Maintenance Act के तहत ऐसे कृत्य दंडनीय हैं. इस तरह की घटनाएं सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

क्या संदीप को इस तरह मेट्रो में खिलौने बेचना चाहिए कि नहीं. इस पर आपकी क्या राय है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे