राष्ट्रपति भी नहीं जनता से ऊपर, एम्बुलेंस के लिए पुलिस अफ़सर ने रोका राष्ट्रपति का काफ़िला

Abhishek

अकसर सड़कों पर जब किसी मंत्री या बड़े नेता का काफ़िला आने वाला होता है, तो आम रास्ता रोक दिया जाता है. जिससे ये लोग जाम में न फंसे और इन्हें सुरक्षा मिल सके.

अगर मामला प्रधानमंत्री या राष्टपति का हो तो जनता की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं.

बेंगलुरु के Trinity Circle के रास्ते, राष्ट्रपति का काफ़िला जाने वाला था. चौकसी के लिए सब इंस्पेक्टर ML Nijalingappa को तैनात किया गया था.

राष्ट्रपति का काफ़िला उसी रस्ते से राजभवन की ओर जा रहा था तभी Nijalingappa को ख़बर मिली कि एक एम्बुलेंस जाम में फंसी हुई है, जो पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल की ओर जा रही है. इस ऑफ़िसर ने राष्ट्रपति का काफ़िला रोक कर एम्बुलेंस के लिए राह बनाई और एम्बुलेंस को जाने दिया. इसी वजह से बेंगलुरु की ट्रैफ़िक पुलिस ने सब इंस्पेक्टर ML Nijalingappa के लिए पुरस्कार की घोषणा की है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शहर में मेट्रो ग्रीन लाईन के उद्घाटन के लिए पहुंचे  थे.

बेंगलुरु सिटी के डिप्टी कमिश्नर ने इस अधिकारी के फ़ैसले की तारीफ़ करते हुए ट्विटर पर एक लेटर भी लिखा है.

पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने ट्वीट किया कि इस अधिकारी ने जो फ़ैसला लिया है, उसके लिए इसे ईनाम दिया जाएगा. 

इसके बाद फ़ेसबुक और ट्विटर पर Bengaluru Traffic Police के इस अधिकारी के तारीफ़ों की बाढ़ आ गई. सच में इस अधिकारी ने दिल जीत लिया. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च होती है, इस अधिकारी ने ये साबित कर दिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे