कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे

Kratika Nigam

Billionaire CEO Jay Chaudhry: हम में से कितने ही लोग हैं जो सिर्फ़ शिकायतें करते रहते हैं. ऐसा नहीं था इसलिए हम ये नहीं कर पाए. अगर ऐसा होता तो हम बहुत कुछ कर लेते. कंप्लेन करने से न तो ज़िंदगी बदलती है और न ही वक़्त. इसलिए इतिहास वही रचता है जो कम में ज़्यादा हासिल करके दिखाए. ऐसे ही शख़्स हैं जय चौधरी, जो भारतीय-अमेरिकी अरबपति हैं. इनके लिए इतना बड़ा मक़ाम हासिल करना आसान नहीं था और न ही उनके पास पर्याप्त साधन थे.

Image Source: investors

आइए, अरबपति जय चौधरी (Billionaire CEO Jay Chaudhry) कहानी जानते हैं जो ह किसी के लिए प्रेरणा से कम नहीं है.

जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के एक गांव के किसान परिवार में हुआ था. इनके गांव में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी. फिर भी उन्होंने उस मक़ाम को हासिल किया जिसे मिडिल क्लास के कई लोग हासिल नहीं कर पाते और बस कंप्लेन करते रह जाते हैं. जय चौधरी आज उन सब युवाओं के सामने एक मील के पत्थर की तरह खड़े हैं जिसे किसी भी तरह की असुविधा तोड़ नहीं पाई.

Image Source: englishtribuneimages

जय चौधरी, एक भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति हैं, जो , क्लाउड सुरक्षा कंपनी Zscaler के सीईओ और संस्थापक हैं.

Image Source: zscaler

ये भी पढ़ें: अरबपति दामाद होने के बाद भी VRS ले चुके ससुर चलाते हैं किराने की दुकान, Twitter पर हो रही तारीफ़ बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जय ने बाहर पेड़ की छांव में पढ़ाई की, लेकिन हार नहीं मानी. इसके बाद, इन्होंने प्रौद्योगिकी संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली. इसके अलावा, Industrial Engineering में डिग्री ली और University of Cincinnati से MBA भी किया.

Image Source: mensxp

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के 10 CEO, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं

पढ़ाई के बाद जय चौधरी ने NCR, IBM, Unisys और IQ Software जैसी कंपनियों में अलग-अलग पदों पर काम किया. इसके बाद, साल 1997 में SecureIT और CipherTrust की स्थापना से बिज़नेस की शुरुआत की. इन्होंने AirDefense और CoreHarbor की भी स्थापना की.

Image Source: mensxp

कोविड के दौरान जहां कुछ कंपनियां डूब गईं उसी दौरान जय की कंपनी ने तीन गुना ज़्यादा बिज़नेस किया. 2021 में, चौधरी शीर्ष 10 सबसे अमीर भारतीयों में 9वें स्थान पर पहुंच गए. Forbes के अनुसार, उनकी वर्तमान नेट वर्थ 70,932 करोड़ रुपये से अधिक है. जय चौधरी की कंपनी की वैल्यू 18,54,58 करोड़ रुपये है.

आपको ये भी पसंद आएगा
हिमाचल के जंगलों में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा मशरूम, इसकी 1Kg की कीमत में घूम सकते हैं गोवा
भारत का एक ऐसा गांव, जहां कपड़े नहीं पहनती महिलाएं, जानिए क्यों सदियों से चल रही है ये परंपरा
बिहार से लेकर राजस्थान तक, जानिए कितने पुराने हैं देश के ये 21 राज्य
Himachal Pradesh: कहानी उस नेता की जो 18 साल रहा CM, फिर इस्तीफ़ा देकर बस से लौट गया घर
हिमाचल प्रदेश में है 5000 साल पुराना देवदार का उल्टा पेड़, जिसमें कभी था टुंडा राक्षस का वास
जानिए हॉन्टेड बड़ोग टनल नं. 33 की भूतिया कहानी जिसे बनाने वाले इंजीनियर पर लगा था ₹1 का जुर्माना