आज हम जो कुछ भी हैं वो हमारे शिक्षकों की बदौलत हैं. चाहे वो स्कूल, कॉलेज में हों या कोचिंग में पर हम जो भी जानते हैं वो शिक्षकों का दिया हुआ ज्ञान ही है.
हमें अच्छे से पाठ पढ़ाने के लिए टीचर अलग-अलग तरीक़े अपनाते हैं. ऐसे कई वीडियोज़ हमने देखे हैं जहां टीचर डांस कर के या गा कर बच्चों को पाठ समझा रहे हैं.
अनोख़े अंदाज़ में पढ़ाते हुए एक टीचर का वीडियो शेयर किया IPS अरुण बोथरा ने. IPS अफ़सर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
‘अगर ऐसा शिक्षक मिलता तो मैं UPSC टॉप करता.’
इस वीडियो में सर जी ऐरोप्लेन की लैंडिंग के बारे में पढ़ा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो है पटना के ख़ान सर का जो खडान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं. ख़ान सर UPSC की कोचिंग देते हैं.
ख़ान सर के YouTube चैनल के 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया-