IPS Sangeeta Kalia Inspiring Story: कुछ कर दिखाने की ललक आपको बहुत आगे तक ले जा सकती है. हम आए दिन ऐसी बहुत सी बहादुर महिलाओं की कहानी सुनते हैं, जो देश की उन्नति के लिए अच्छा काम कर रही हैं. उनमें से एक नाम संगीता कालिया का भी है. जिसने अपने अटल स्वभाव और दृढ़ निश्चय से मिसाल क़ायम कर दी है. अपने सपने को पूरा करने के लिए संगीता ने कई बुरी परिस्थितियों का सामना किया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके संघर्ष के बारे में बताते हैं. (IPS Sangeeta Kalia)
ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक: प्रेगनेंसी के दौरान की UPSC की तैयारी और पहली बार में ही परीक्षा पास कर बनीं IPS Officer
आइये, अब विस्तार से जानते हैं (Success Story of IPS Officer Sangeeta Kalia in Hindi)
ये भी पढ़ें: Success Story: रविकांत कभी पिता के साथ बेचते थे पानी पूरी, अब उड़ाएंगे Indian Air Force का विमान
पिता पुलिस विभाग में कारपेंटर का काम करते थे
संगीता का जन्म 15 जनवरी 1987 में हुआ था. वो हरियाणा के भिवानी ज़िले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा हरियाणा के प्राइवेट स्कूल से पूरी की और बाद में अशोका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. लेकिन उनका सोचना था कि वो अपने पिता के रिटायर होने से पहले ही अच्छी नौकरी प्राप्त कर लें. दरअसल, संगीता के पिता पेशे से पुलिस विभाग में कारपेंटर थे और वो दिल से चाहते थे कि संगीता बड़ी ऑफ़िसर बने. इसीलिए संगीता भी निकल पड़ी अपने सपनों को उड़ान देने के लिए.
आईपीएस क्लियर करने के लिए 6 नौकरी छोड़ चुकी थीं
अगर अपना लक्ष्य क्लियर हो तो चाहे करोड़ों की नौकरी हो, इंसान उसे भी त्याग देता है. ऐसा ही संगीता के साथ हुआ था. उन्हें आईपीएस बनने की चाह शुरू से थी. उन्होंने अपनी जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी थी. पहले प्रयास में वो यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा में सफ़ल नहीं हो पाईं. लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा क्रैक कर ली. हालांकि उन्हें उनका मन मुताबिक़ कैडर नहीं मिला. इसीलिए उन्होंने तीसरी बार फिर से यूपीएससी की तैयारी की और आईपीएस (IPS) बन गईं.
(Success Story of IPS Officer Sangeeta Kalia in Hindi)
भाजपा मंत्री अनिल विज से लड़ाई के कारण हुआ तबादला
Success Story of IPS Officer Sangeeta Kalia in Hindi: संगीता की 27 नवंबर 2015 को फ़तेहाबाद में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बहस हो गई थी. उस दौरान संगीता एसपी पद पर थीं. उस वक़्त एक सुनवाई हो रही थी और उसी दौरान अनिल विज ने संगीता को “Get Out” बोल दिया. लेकिन संगीता उस जगह से टस से मस नहीं हुईं और उसका विरोध किया. इसी कारण वश अनिल विज उस मीटिंग को छोड़कर चले गए. इसके कुछ समय बाद ही संगीता का तबादला कर दिया गया.
मौजूदा वक्त पर वो रेलवे में एसपी पद पर हैं.
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें.