टिकटिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, सुरेश प्रभु ने दिया जनता को नए एप्लीकेशन का तोहफ़ा

Nagesh

भारतीय रेल की काया बदलने की पूरी कोशिश की जा रही है. रेलवे पहले की अपेक्षा दिन-प्रतिदिन डिजिटल होता जा रहा है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जनता से वायदा किया था कि वो टिकट बुक करने की प्रक्रिया को डिजिटल बना कर आसान कर देंगे, रेल मंत्री उस वायदे को पूरा करने निकल पड़े हैं. मंगलवार को प्रभु ने एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया, जिसका नाम है ‘IRCTC Rail Connect App’.

आपको बता दें कि इस नाम से पहले भी एक एप्लीकेशन मौजूद था, पर उसमें कई कमियां थीं. इस नए एप्लीकेशन में कई फीचर जोड़े गये हैं, जैसे तत्काल बुकिंग और 24/7 सर्विस. इन नए फीचर्स के जुड़ने के बाद टिकट बुकिंग पहले से ज़्यादा आसान हो जाएगी. इस एप्लीकेशन को Irctc से कनेक्ट भी किया जा रहा है, पहले वाले में बुक किया गया टिकट मेन वेबसाइट पर नहीं दिखता था. इससे टिकट कैंसिल करना और रिजर्वेशन स्टेटस चेक करना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा.

इन सबके अलावा इस एप्लीकेशन से आपको ये सुविधाएं मिलेंगी:

इस नए एप्लीकेशन में लॉग-इन करना और आसान है, क्योंकि ये अपने यूजर्स को एक खास पिन देते हैं. यहां से आप आसानी से अकाउंट में लॉग-इन या एक्टिवेशन कर सकते हैं. कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ये एप्लीकेशन 40 बैंकों द्वारा पेमेंट स्वीकार करेगा, इसके साथ ही इसमें SBI Buddy, PayTM और Mobikwik जैसे पेमेंट वॉलेट्स को भी जोड़ा गया है. मुमकिन है कि आने वाले दिनों में यात्रियों को और भी कई सुविधाएं दी जायें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे