बुर्के की खरीद-फ़रोख़्त के साथ ही इस्लामिक राष्ट्र मोरक्को ने इसके आयत पर लगाया प्रतिबंध

Sumit Gaur

कभी शांति और प्रेम का प्रतीक रहा इस्लाम, आज आतंक का पर्याय बन गया है, जिसके पीछे कहीं न कहीं ISIS जैसे कट्टरपंथी संगठन ज़िम्मेदार हैं. इस कट्टरपंथी विचारधारा से सिर्फ़ रिपब्लिक देश ही नहीं बल्कि इस्लामिक राष्ट्र भी घबराने लगे हैं.

इसका ताज़ातरीन उदाहरण हाल ही में पश्चिमी देश मोरक्को में देखने को मिला, जहां गृह मंत्रलय ने देश में बुर्का बनाने वालों के साथ ही बेचने वालों और आयात करने वालों को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि वे इस पर जल्दी ही रोक लगायें. इसके साथ ही दुकानदारों से कहा गया है कि वो 48 घंटे के अंदर अपना सारा स्टॉक निकाल दें.

abc

सरकार के इस निर्णय की वजह उस चरमपंथी विचारधारा को खत्म करना है, जो देश में कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा को जन्म दे सकती है. मोरक्को एक इस्लामिक देश होने के बावजूद पाश्चात्य धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं, जहां लोगों के विचार इस्लाम के संबंध में उदार हैं. शायद इसी वजह से सरकार के इस फै़सले के प्रति लोगों का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है, बल्कि इस फै़सले को मुस्लिम महिलाओं की स्वतंत्रता के मार्ग में एक कदम माना जा रहा है.

ie

इससे पहले इस तरह का ही एक प्रतिबंध मिस्र भी लगा चुका है, जहां के सांसद आमना नोसीर का कहना था कि ‘ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, जिससे यह कहा जाए कि बुर्का इस्लामी प्रथा का हिस्सा है या इसे इस्लाम में अनिवार्य माना गया है. बुर्के पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक यहूदी परंपरा है, जो अरब में इस्लाम के आने से पहले से प्रचलित थी.’

सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मिस्र के कुछ हिस्सों में नकाब पहनने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे