15 जुलाई सोमवार रात 2.51 बजे चंद्रयान-2 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन ISRO ने आखिरी समय पर इसकी लॉन्चिंग रोक दी. रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्चिंग व्हीकल सिस्टम में तकनीकी ख़राबी की वजह से ISRO ने ट्वीट कर लॉन्चिंग आगे बढ़ाने की जानकारी दी. ये ऐलान मिशन शुरू होने से 56 मिनट पहले किया गया.
फिलहाल, इस मिशन की नई तारीख़ घोषित नहीं की गई, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रवक्ता बीआर गुरुप्रसाद ने बयान जारी करते हुए बताया कि ‘जीएसएलवी-एमके3 लॉन्च व्हीकल (Rocket) में बाधा आने की वजह से लॉन्चिंग रोक दी गई है. लॉन्चिंग की अगली डेट जल्द ही घोषित की जाएगी.’
वहीं इससे पहले पिछले साल जीसैट-11 के साथ भी ऐसा ही हुआ था, जिसे जीसैट-6A मिशन के सफ़ल न होने पाने के कारण रोक दिया गया था. वहीं दिसंबर 2018 में सारी जांच पूरी करने के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया था.