भारत ने लॉन्च की RISAT-2B सैटेलाइट, जो घने बादलों के बावजूद दुश्मन पर नज़र रखेगी

Kundan Kumar

आठ साल पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान(ISRO) संगठन ने RISAT श्रृंखला की पहली सैटेलाइट लॉन्च की थी. बुधवार की सुबह RISAT-2B को Polar Satellite Launch Vehicle की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया. इसकी ख़ासियत ये है कि ये हर मौसम में काम करने की क्षमता रखती है.  

RISAT-2B का वजन 615 किलो है, इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंदेर के लॉन्च पैड से भेजा गया. ये अंतरिक्ष में भारत को और सशक्त बनाएगी.  

TOI

लॉन्च के पंद्रह मिनट बाद धरती से 555 किलोमिटर दूर अंतरिक्ष में RISAT-2B को 37 डिग्री की ढाल पर छोड़ दिया गया.  

भारत इस साल एक RISAT-2BR रडार इमेज सैटेलाइट भी लॉन्च करेगा, जिसका इस्तेमाल फॉरेन साइंस और डिज़ास्टर मैनेजमेंट में किया जाएगा.  

RISAT-2B अपनी किस्म की दूसरी सैटेलाइट है, जिसका इस्तेमाल मौसम पर नज़र बनाए रखने के लिए होगा. ये ख़राब से ख़राब मौसम में सुचारु रूप से काम कर सकेगी. X-Band रडार पर काम करने वाली ये सैटेलेाइट मुख्य रूप से खेती, आपदा और वानिकी (Forestry) के लिए उपयोग में लाई जाएगी. इसमें सेना के काम आने लायक एप्लिकेशन भी डाली गई हैं.  RISAT-2B घने बादल में छिपी चीज़ों की जानकारी भी दे सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे