इसरो ने लॉन्च किया ‘कार्टोसैट-3’ सैटेलाइट, आसमान से दुश्मन की हर नापाक हरकत पर रखेगा नज़र

Maahi

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार सुबह 9:28 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा से बहुउद्देशीय सैटेलाइट ‘कार्टोसैट-3’ को लॉन्च कर दिया. लॉन्च होने के 17 मिनट बाद ही PSLV-C47 ने ‘कार्टोसैट-3’ को उसके ऑर्बिट में सफ़लतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है. 

इसरो ने पीएसएलवी के माध्यम से ‘कार्टोसैट-3’ के साथ ही 13 छोटे अमेरिकी सेटेलाइट को भी सफ़लतापूर्वक प्रक्षेपित किया. ये कार्टोसैट सीरीज़ का 9वां उपग्रह है. इसरो इससे पहले भी 8 उपग्रह सफ़लतापूर्वक भेज चुका है. चंद्रयान 2 के बाद ये इसरो का एक बड़ा मिशन है. 

aajtak

बेहतर क्षमता और नवीनतम तकनीकी वाले ‘कार्टोसैट-3’ को भारत की आंख भी कहा जा रहा है, क्योंकि इससे बड़े स्तर पर अंतरिक्ष से पृथ्वी पर मैपिंग की जा सकेगी. इस सेटेलाइट के माध्यम से पृथ्वी की छोटी से छोटी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकेगी. 

aajtak

ये ख़ास क्षमताएं हैं इस सैटेलाइट में? 

‘कार्टोसैट-3’ का कुल वजन लगभग 1,625 किलोग्राम है. कार्टोसैट-3 धरती से 509 किलोमीटर ऊपर चक्कर काटेगा और भारतीय सेना के लिए मददगार साबित होगा. अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आतंकी गतिविधियों पर बाज जैसी नज़र रख पाएंगी. ज़रूरत पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी की जा सकेगी. 

aajtak

‘कार्टोसैट-3’ के सफ़ल प्रक्षेपण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो को बधाई देते हुए ट्वीट किया-

मैं इसरो टीम को पीएसएलवी-सी 47 द्वारा स्वदेशी कार्टोसैट-3 उपग्रह और संयुक्त राज्य अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों के सफ़लतापूर्वक प्रक्षेपण के लिए बधाई देता हूं. कार्टोसैट-3 हमारी हाई रिजॉल्यूशन इमेजिन क्षमता को बढ़ाएगा. इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है.
aajtak

अब तक ‘कार्टोसैट सीरीज़’ के 8 सैटेलाइट हुए हैं लॉन्च 

5 मई 2005 – कार्टोसैट-1 


10 जनवरी 2007 – कार्टोसैट-2

28 अप्रैल 2008 – कार्टोसैट-2ए

12 जुलाई 2010 – कार्टोसैट-2बी

22 जून 2016 – कार्टोसैट-2 सीरीज़

15 फ़रवरी 2017 – कार्टोसैट-2 सीरीज़

23 जून 2017 – कार्टोसैट-2 सीरीज़

12 जनवरी 2018 – कार्टोसैट-2 सीरीज़  

इस खास मौके पर इसरो चीफ़ के. सिवन श्रीहरिकोटा मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में मौजूद रहे. इस मिशन में उनके साथ इंजिनियर्स और इसरो के बड़े वैज्ञानिक मौजूद थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे