पृथ्वी के ऊपर चक्कर काटते अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में वैज्ञानिक वैसे तो वैज्ञानिक प्रयोगों में व्यस्त रहते हैं, मगर वो बेहतरीन तस्वीरें लेना भी नहीं भूलते हैं. हाल ही में ISS के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गयी ये ख़ूबसूरत तस्वीरें इस बात का सुबूत हैं.
पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के आकाश में बनने वाला Aurora बेहद ख़ूबसूरत दिखता है. और जब आप इसे अंतरिक्ष से देख रहें हो तो सोने पर सुहागा. इसी Aurora की कुछ अद्भुत तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया गया जिसे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लिया गया था. पृथ्वी पर शहरों की रौशनी से जगमग करती हुई धरती, ऊपर टिमटिमाते हुए सितारें और बीच में शानदार समां बांधते हुए Aurora की तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया.
ट्विटर पर लोगों ने इसकी ख़ूब तारीफ़ की और ये तस्वीरें जल्द ही वायरल हो गयीं. मंत्रमुग्ध करने वाली इन तस्वीरों को 30 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं.