मुसीबत में डॉक्टर बन महिला की मदद को आगे आई RPF ऑफ़िसर, प्लेटफ़ॉर्म पर गूंजी बच्चे की किलकारियां

Akanksha Tiwari

ये ख़ास ख़बर उन लोगों के लिए है, जो महिलाओं को कमज़ोर समझते हैं. एक महिला गृहणी बनकर घर भी चला सकती है और ज़रुरत पड़ने पर डॉक्टर, इंजीनियर भी बन सकती हैं. ऐसा ही एक ग़ज़ब का कारनामा महाराष्ट्र की महिला ने भी कर दिखाया.

बीते बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर 24 साल की एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. पति के साथ अस्पताल जा रही इस महिला को ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नबंर 10 पर मां बनने का सुख़द अहसास प्राप्त हुआ है. कहानी यहां से ख़त्म नही, बल्कि शुरू होती है. प्लेटफ़ार्म पर महिला की डिलीवरी की कहानी, काफ़ी दिलचस्प है.

दरअसल, 24 साल की मीनाक्षी जाधव अपने पति संदेश जाधव के साथ ठाणे के रेलवे स्टेशन पहुंची. मीनाक्षी घाटकोपर के एक अस्पताल जाने के लिए लोकल ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी कि अचानक मीनाक्षी को लेबर पेन शुरू हो गया. अपनी पत्नी को दर्द में तड़पता देख, संदेश ने मीनाक्षी की मदद के लिए गुहार लगानी शुरू कर दी. RPF जवान और अन्य यात्रियों की मदद से महिला को प्लेटफ़ार्म नबंर 10 पर ले जाया गया और वहां उसे चादर से चारों तरफ ढंक दिया गया. मौके पर मौजूद RPF ऑफ़िसर, शोभा मोठे ने हिम्मत से काम लेते हुए, अन्य महिलाओं की मदद से मीनाक्षी की डिलावरी कराई और कुछ ही मिनटों में हज़ारों की भीड़-भाड़ वाला, रेलवे स्टेशन बच्चे की किलकारियों से गूंज उठां. अच्छी बात ये है कि आनन-फानन में की गई डिलीवरी में मां और बच्चा दोनों स्वास्थ्य है.

मुसीबत के वक़्त अधिकतर लोगों को समझ ही नहीं आता कि क्या करना चाहिए, ज़िंदगी की विपरीत परस्थितियों में इस महिला ऑफ़िसर ने जिस हिम्मत के साथ महिला की डिलीवरी कराई, वाकई एक सलाम तो बनता है.

Source : indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे