‘टेलीफ़ोन कॉर्ड’ नेकलेस को 1.6 लाख रुपये में बेच रहा इटैलियन ब्रांड, लोग बोले- ‘ये तो डकैती है’

Abhay Sinha

फ़ैशन के नाम पर लोग कुछ भी करते हैं. फ़ालतू से फ़ालतू चीज़ भी ऊंचे दाम पर ख़रीद लेते हैं, बस उस पर किसी बड़े ब्रांड का ठप्पा लगा होना चाहिए. कुछ ऐसे ही अति ब्रांड उत्साही लोगों का फ़ायदा इटली का एक ब्रांड भी उठा रहा है, लेकिन लगता इस बार दांव उलटा पड़ गया. 

indiatoday

दरअसल, जूते, चप्पल और बैग जैसी चीज़ें बनाने वाले फ़ेमस लक्जरी ब्रांड Bottega Veneta ने एक नेकलेस निकाला है, जिसकी क़ीमत 2,000 डॉलर यानि क़रीब 1.6 लाख रुपये है. आप सोच रहे होंगे कि इतना महंगा नेकलेस है, तो फिर ज़रूर इसमें हीरा या सोना जड़ा होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये बस एक ‘टेलीफ़ोन कॉर्ड’ है. 

फ़ैशन वॉचडॉग Diet Prada ने अपने इंस्टा पेज पर Bottega Veneta के नेकलेस की फ़ोटो शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि 5 डॉलर यानि क़रीब 362 रुपये के टेलीफ़ोन कॉर्ड को ये इटैलियन कंपनी इतने महंगे दाम पर बेच रही है.

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 7 वाहियात पर महंगी चीज़ें, जिसे एक प्रतिशत अमीर भारतीय ही ख़रीद सकते हैं

‘टेलीफ़ोन कॉर्ड’ नेकलेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यूज़र्स कंपनी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कोई इसे स्कैम तो कोई इसे सीधे-सीधे डकैती करार दे रहा है.

बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब कोई ब्रांड इस तरह की अजीब चीज़ को इतने ऊंचे दाम पर बेच रहा हो. इसके पहले मशहूर फ़ैशन ब्रॉन्ड गुच्ची ने भी एक चश्मा निकाला था, जिसे उसने ‘इनवर्टेड कैट आई सनग्लासेज़’ नाम दिया था. ये चश्मा कुछ नहीं बस 50s और 60s के दशक के कैट आई स्टाइल के चश्मे का उल्टा डिज़ायन था. कंपनी ने इसकी क़ीमत 755 डॉलर यानि क़रीब 54 हज़ार रुपये तय की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे