कोरोना वायरस: इस नर्स की ये तस्वीर, इटली के सबसे भयानक दौर की गवाही दे रही है

Abhay Sinha

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेज़ी से फ़ैल चुका है. हज़ारों लोगों को इसने अपनी चपेट में ले लिया. कोई भी देश इस वायरस से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. ऐसे में लोग काफ़ी डरे हुए हैं. इसके ख़तरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया. एक तरफ़ लोग इस वायरस से बचने की कोशिश में लगे हैं वहीं, दूसरी तरफ़ मेडिकल एक्सपर्ट दिन-रात लोगों की जान बचाने की जंग लड़ रहे हैं. एक ऐसी जंग जिसने उन्हें बुरी तरह थका दिया है. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है. लोगों की ज़िंदगी बचाने की लड़ाई जारी है. वायरस को मात देने का हौसला बुलंद है. इसी हौसले की गवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक नर्स की तस्वीर बनी है. 

इटली की एक नर्स Alessia Bonari ने बताया कि जो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की जान बचाने में जुटे हैं, उन्हें किस तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एलेसिया ने अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया. तस्वीर में नर्स के चेहरे पर लाल-लाल धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं. 

पोस्ट में लिखा, ‘मैं एक नर्स हूं और अभी एक मेडिकल इमेरजेंसी का सामना कर रही हूं. मैं डरी हुई हूं, शॉपिंग पर जाने से नहीं बल्कि मुझे काम पर जाने से डर लग रहा है.’ 

उन्होंने अपने डर की सबसे बड़ी वजह बताते हुए कहा कि, ‘मैं इसलिए डरी हुई हूं क्योंकि मास्क चेहरे को पूरी तरह से कवर नहीं करता या फिर फिर मैंने खुद को गंदे ग्लव्स से छू लिया या लेंस मेरी आंखों को पूरी तरह से कवर न करते हों. मैं शारीरिक रूप से थकी हुई हूं क्योंकि यहां के प्रोटेक्टिव डिवाइसेज ठीक नहीं हैं. लैब कोट में हमें गर्मी लगती है और एक बार इसे पहन लेने के बाद मैं 6 घंटों तक न तो बाथरूम जा सकती हूं और न ही पानी पी सकती हूं. इन सब परेशानियों के बावजूद हम अपने काम पर जाएंगे।‘ 

एलेसिया ने आगे लिखा कि, ‘ मैं मनोवैज्ञानिक तौर पर पूरी तरह थक चुकी हूं. मेरी ही तरह मेरे बाकी साथी भी जो हफ्तों से ये काम कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद हम हमेशा की तरह अपना काम करेंगे. मैं अपने मरीज़ों की देखभाल करूंगी क्योंकि मुझे अपनी जॉब से प्यार है. मैं इस परेशानी के वक़्त में घर में बंद नहीं रह सकती. मुझे काम पर जाना होता है और अपना काम करना पड़ता है. आप भी इसी तरह से अपना काम कीजिए.’ 

instagram

एलेसिया की इस पोस्ट को लोगों ने काफ़ी पसंद किया है. लोगों ने उनका और अन्य मेडिकल प्रोफ़ेशनल्स का शुक्रिया अदा किया. 

बता दें, इटली कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से एक है. यहां अब तक 1800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालात किस कदर ख़राब हो चुके हैं, उसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते रविवार को महज़ 24 घंटे में कोरोना से 368 लोगों की मौत हो गई. ये पूरी दुनिया में एक दिन में अब तक मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे