साईं बाबा की अनन्य भक्त है इटली की ये महिला, मंदिर में दान किया 28 लाख रुपये का सोने का मुकुट

Smita Singh

भक्ति और ईश्वर प्रेम का कोई दायरा या बंधन नहीं होता है. इस बात का ताज़ा उदाहरण इटली की रहने वाली 72 वर्षीय महिला हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र स्थित शिरडी के साईं बाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपये की कीमत का सोने का मुकुट दान किया है.

ये इनकी भक्ति ही है, जिसे हम और आप महसूस कर सकते हैं. इनका नाम सेलिनी डोलोरास उर्फ़ साईं दुर्गा है. वो कई सालों से साईं बाबा की पूजा कर रही हैं. इस वजह से वो कई बार भारत भी आ चुकी हैं.

इस बात की पुष्टि श्री साई बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने की. उन्होंने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साईं दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है.

b’source: TOI’

सचिन तांबे के अनुसार, महिला पिछले नौ सालों से साईं बाबा की अनन्य भक्त है और हर महीने शिरडी आती है.

अपनी भक्ति पर सेलिनी डोलोरास कहती हैं कि वह इटली में साईं बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं. उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा है.

ज्ञात हो कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रुद्राक्ष दान में दिए थे, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी.

सचमुच आस्था बेहद पवित्र होती है. 

source: TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे