सैल्यूट: घायल महिला को सेना के जवानों ने 15 घंटे पैदल चलकर 40 किमी दूर स्थित अस्पताल पहुंचाया

J P Gupta

इंडियन आर्मी दुश्मनों से लड़ने के साथ ही प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी हमारी मदद करने को तैयार रहती है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले से भारतीय आर्मी के इसी फ़ौलादी जज़्बे की एक ख़बर आई है. यहां आईटीबीपी के जवानों ने एक घायल महिला को पैदल स्ट्रेचर पर 40 किलोमीटर का सफ़र तय कर उसे अस्पताल पहुंचाया है. 

दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण वहां के लोगों को भूस्खलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के पिथौरागढ़ ज़िले में भी भारी बारिश ने ख़ूब तबाही मचाई है. सड़कें टूट गई हैं और कई नदी-नालों में बाढ़ आ गई है.

twitter

इसलिए वहां के ग्रामीण इलाके शहरों से कट गए हैं. ज़िले के लापसा गांव की एक महिला पहाड़ी से गिर कर बुरी तरह घायल हो गई थी. सड़कों के तबाह हो जाने के चलते उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. 6 दिन बीत चुके थे और महिला को अस्पताल पहुंचाना ज़रूरी था. 

twitter

इसकी जानकरी जब इंडियन आर्मी के जवानों को लगी तो उन्होंने तुरंत कुछ लोगों की टीम गठित की. ये टीम पैदल स्ट्रेचर पर उस महिला को लेकर मुनस्यारी की सड़क तक पहुंची. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने पहाड़, नदी-नाले और भूस्खलन वाले क्षेत्र जैसी कई बाधाओं को पार किया. उन्होंने 40 किलोमीटर का ये सफ़र 15 घंटे में तय किया. इसके बाद महिला को मुनस्यारी के अस्पताल में पहुंचाया जा सका.

भारतीय सेना के इन जांबाज़ जवानों का एक वीडियो एनएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस पर सेना की तारीफ़ करते दिखे: 

ग़ौरतलब है कि महिला की तबियत अब पहले से बेहतर है. फ़िलहाल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे