देश में कोरोना वायरस पॉज़िटिव मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में 114 लोग कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, 13 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ मार्केट में मास्क और हैंड सैनिटाइज़र की कमी हो रही है.
मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए केरल ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है. ट्वीट द्वारा मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने जानकारी दी कि तिरुवनंथपुरम जेल के क़ैदियों द्वारा बनाए गये मास्क का पहला जत्था रिलीज़ किया जाएगा.
इस ट्वीट को 21 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 4.7 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट्स मिल चुके हैं.
इस पोस्ट के बाद से ही ट्विटर ने वाह-वाह वाले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी-