अंतरिक्ष की दुनिया के रहस्य को जानना चाहते हैं, तो जयपुर आइये और ‘Night Sky Tourism’ का मज़ा लीजिए

J P Gupta

रात को आसमान में चमकते तारों को देख मन उन्हें क़रीब से जानने को मचल उठता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है. जयपुर के ‘कला और संस्कृति विभाग’ ने ‘एस्ट्रो टूरिज्म’ की शुरुआत की है. इसकी मदद से आप रात में गृहों और सितारों को टेलीस्कोप की मदद से क़रीब से देख पाएंगे. 

मतलब ये कि जयपुर वासियों और टूरिस्टों के लिए तारों के शहर यानी अंतरिक्ष को क़रीब से जानने का ये सुनहरा अवसर है. 

mashable

जयपुर के ‘कला और संस्कृति विभाग’ ने इसे ‘Night Sky Tourism’ का नाम दिया है. इससे जयपुर के एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. चलिए जानते हैं वो कौन से स्पॉट हैं जहां से आप सितारों की दुनिया को देख सकते हैं.

जंतर मंतर

wikipedia

महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा बनाई गई इस वेधशाला में 16 खगोलीय उपकरण लगे हैं. 11 फ़रवरी को आप यहां से शनि, बृहस्पति, शुक्र और बुध जैसे ग्रहों को देख पाएंगे. इसके लिए इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

आमेर का क़िला

britannica

जयपुर के फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट ‘आमेर फ़ोर्ट’ को महाराजा मान सिंह प्रथम ने बनवाया था. यहां आप 17 मई को बुध ग्रह और 26 मई को 2021 के सबसे बड़े चांद के दीदर कर पाएंगे.

अल्बर्ट हॉल

blog

अल्बर्ट हॉल राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय है. यहां अलग-अलग काल के बर्तन, हथियार, वाद्य यंत्र आदि रखे हुए हैं. यहां पर आप 5 मार्च को बृहस्पति और बुध के संयोजन को देख पाएंगे. इसके अलावा शुक्र ग्रह के दर्शन 5 जुलाई को करवाए जाएंगे.

रात्रिकालीन पर्यटन के लिए सभी जगहों पर टेलीस्कोप लगाए गए हैं. अब पर्यटक इन जगहों पर शाम 6.30 से लेकर रात के 9 बजे तक एस्ट्रो टूरिज्म का लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे