जलियांवाला बाग़ नरसंहार के 101 साल बाद, अधिकारियों ने 492 शहीदों की ‘आधिकारिक’ सूची जारी की

Abhay Sinha

जलियांवाला बाग़ हत्याकांड को बीते 100 साल से ज़्यादा हो गए हैं. मग़र आज भी ये पता नहीं लगाया जा सका है कि 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में हुए इस भयंकर नरसंहार में कितने लोग मारे गए थे. हाल ही में, जिला प्रशासन ने जलियांवाला बाग में शहीद हुए 492 लोगों की लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है, मग़र ये लिस्ट भी अधूरी है. 

indiatimes

प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को अपने पूर्वजों का पता लगाने के लिए दस्तावेज़ जमा करने के लिए कहा गया है. अब तक 11 लोगों ने प्रासंगिक दस्तावेज जमा किए हैं और शहीदों के वंशज होने का दावा किया है. 

बता दें, कोरोना के चलते जलियांवाला बाग़ के शताब्दी समारोह का कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सका था. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने 25 जनवरी को अमृतसर के आनंद पार्क में शहीदों की याद में एक स्मारक के अनावरण और राज्य स्तरीय समारोह करवाने का फ़ैसला लिया है.

indiatimes

ऐसे में प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अगर उनके पास शहीदों के परिजनों की या अन्य कोई जानकारी है तो वो उसे 22 जनवरी तक डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में उपलब्ध करवाएं. 

डीसी गुरप्रीत सिंह खैरा ने कहा कि सूची की प्रामाणिकता का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ‘हम शहीदों के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जारी की गई लिस्ट में कई नामों के आगे उनके पिता का नाम या घर का पता अधूरा है.’

indiatimes

दरअसल, उस वक़्त अंग्रेज़ों ने मृतकों और घायलों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें कई ग़लतियां थीं. डीसी के कार्यालय में 501 ऐसे व्यक्तियों की लिस्ट है, जिनमें से कई को ‘अज्ञात’ के रूप में चिह्नित किया गया है. 

गौरतलब है कि, जलियांवाला बाग़ में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीयों पर 1,650 राउंड फायरिंग की गई थी. आज भी यहां दीवारों पर बने गोलियों के निशान उस वक़्त हुए नरसंहार के गवाह हैं. अंग्रेज़ों के मुताबिक, यहां 200 से 300 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन भारतीयों के मुताबिक, ये आंकड़ा इससे कहीं अधिक था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे