बिना कॉलेज और कोचिंग लिए बने आईपीएस अफ़सर, अब दे रहे हैं मुफ़्त में छात्रों को UPSC की कोचिंग

J P Gupta

अकसर ऐसा होता है कि सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद लोग समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेंदारियां भूल जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने सामाजिक दायित्व को दिलो-जान से निभाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे अफ़सर की कहानी बताने जा रहे हैं, जो न तो कभी कॉलेज गया और न ही कोई कोचिंग ली. फिर भी आईपीएस अफ़सर बना और अब अपने कीमती वक़्त में से दो घंटे निकालकर दूसरे बच्चों का भविष्य संवारने में जुटा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर के आईपीएस अफ़सर संदीप चौधरी की, जो अपने जैसे तमाम अफ़सरों के लिए मिसाल हैं. वो न तो वक़्त की कमी का रोना रोते हैं और न ही थकान का. मकसद है उनका ऑपरेशन ड्रीम्स. दरअसल, कश्मीर में ऐसे बहुत से छात्र हैं, जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, मगर उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर की मोटी फ़ीस चुका सकें. 

Deccanchronicle

ऐसे ही युवाओं की मदद कर रहे हैं संदीप. वो इन्हें मुफ़्त में कोचिंग दे रहे हैं. संदीप ने PTI से बात करते हुए बताया कि वो कभी कॉलेज नहीं गए हैं. उन्होंने B.A. और M.A. की पढ़ाई पत्राचार के ज़रिए की है. इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. उनका कहना है कि सफलता पाने के लिए अच्छे मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, न किसी कोचिंग सेंटर की.

2012 बैच के आईपीएस ऑफ़िसर संदीप ने बताया कि किस तरह उन्होंन ऑपरेशन ड्रीम्स की शुरुआत की. वो कहते हैं कि एक दिन ऐसे ही वो अपने साथी से जम्मू में होने वाले सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट की परीक्षा को लेकर बात कर रहे थे. तभी उनके दिमाग़ में छात्रों को कोचिंग देना का आईडिया आया था.

Sandeep_IPS_JKP

30 मई को उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया था. तब वो अपने ऑफ़िस में ही 10-15 छात्रों को पढ़ाते थे और अब ये संख्या 150 के आस-पास पहुंच गई है. गौर करने वाली बात ये है कि इनमें 25 कश्मीरी लड़कियां भी शामिल हैं. इनकी ये क्लास 23 जून तक चलने वाली है. संदीप की ज़िदादिली से प्रभावित होते हुए एक शख़्स से ने इसके लिए एक वेयर हाउस दे दिया है, जहां अब सभी छात्रों की कक्षा लगती है. 

inuth

अब छात्र उनसे यूपीएससी, बैंकिंग की कोचिंग देने का आग्रह कर रहे हैं. इसके लिए संदीप अलग से प्लानिंग कर रह हैं. संदीप के इस सराहनीय कदम से न सिर्फ़ छात्रों का भविष्य सुधरेगा, बल्कि कश्मीरियों का भी प्रशासन पर भरोसा भी बढ़ेगा. 

Source: Deccanchronicle

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे