बीमार पिता से मिलने साइकिल लेकर मुंबई से 2,100 किलोमीटर दूर जम्मू के लिए निकला है आरिफ़

Maahi

कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई हैं. लॉकडाउन के चलते यातायात के सभी साधन पूरी तरह से बंद के होने के बाद कई ग़रीब दिहाड़ी मज़दूर सैकड़ों मील पैदल चलकर अपने घरों तक पहुंच पाए हैं. 

aljazeera

इन्हीं में से एक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ़ भी हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित तुला टावर में गार्ड की नौकरी करने वाला आरिफ़ 60 वर्षीय बीमार पिता से मिलने साइकिल से 2100 किलोमीटर दूर जम्मू के राजौरी स्थित अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

news18

दरअसल, मुंबई में फंसे आरिफ़ को 1 अप्रैल को पता चला कि ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनके पिता की हालत गंभीर है. लॉकडाउन के चलते घर पहुंचने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला, तो आरिफ़ ने साइकिल से ही घर निकलने की योजना बनाई. इस दौरान आरिफ़ ने कई लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. इसके बाद उसने अपने एक साथी गार्ड को 500 रुपये देकर उसकी साइकिल ले ली. 

newsclicks
मैं किसी भी तरह से अपने बीमार पिता के पास पहुंचना चाहता हूं. फिर चाहे इसके लिए मुझे कितने भी दिन साइकिल क्यूं न चलाना पड़े. मैं 2 अप्रैल की सुबह 10 बजे मुंबई से निकल गया था. इस दौरान रास्ते में कई पुलिसकर्मी मिले, रोकने पर मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई. किसी से मदद तो नहीं मिल पाई, लेकिन उन्हें किसी ने रोका भी नहीं. मुंबई से 800 रुपये लेकर निकला था अब सिर्फ़ 600 रुपये ही बचे हैं.
thequint

इस बीच जब CRPF के जवानों को आरिफ़ के बारे में पता चला तो वो मददगार बनकर सामने आए. इसके बाद सबसे पहले CRPF के कश्मीर स्थित ‘मददगार हेल्पलाइन 14411’ की कार्रवाई के बाद आरिफ़ के पिता वज़ीर हुसैन को राजौरी से हेलिकॉप्टर द्वारा जम्मू स्थित सिटी हॉस्पिटल लाया गया. इसके बाद जवानों ने आरिफ़ को फ़ोन किया और पांच राज्यों में फैले CRPF जवानों के ज़रिए उस तक मदद पहुंचाई गई. 

इंडिया टुडे के मुताबिक़, बीते रविवार को गुजरात के वडोदरा में आरिफ़ को खाने के पैकेट के साथ ही 2,000 रुपये, सैनिटाइज़र, मास्क और कुछ अन्य सामान भी दिया गया. 

पीटीआई से बातचीत में CRPF जम्मू-कश्मीर ज़ोन के ADG जुल्फ़िक़ार हसन का कहना था कि, मीडिया में आरिफ़ की ख़बर देखकर हमारी हेल्पलाइन टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई है. इस दौरान मुंबई से गुजरात तक की यात्रा कर चुके आरिफ़ को गुजरात पुलिस की मदद से ट्रक द्वारा राजस्थान के जोधपुर तक पहुंचाया जायेगा. हमने इस दौरान आरिफ़ से लगातार बात करने और उसे प्रेरित करने के लिए उसके गांव के एक CRPF कांस्टेबल को भी तैनात कर रखा है. 

indiatoday

साइकिल चलाकर बुरी तरह से थक चुके आरिफ़ अगले कुछ दिनों में अपने पिता से मिलने जम्मू पहुंचने को बेताब हैं. पेडलिंग से आरिफ़ के पैरों में फ़फ़ोले पड़ चुके हैं, बावजूद इसके उन्होंने अब तक हिम्मत नहीं हारी है. 

आरिफ़ का कहना है कि 15 साल मेरी मां इस दुनिया से चल बसी थीं. मेरे सब कुछ अब मेरे पिता ही हैं. मैं बस उन्हें एक बार देखना चाहता हूं. मुझे पता है उनकी हालत बेहद गंभीर है, लेकिन मैं जब तक घर नहीं पहुंच जाता तब तक नहीं रुकूंगा नहीं. मदद के लिए मैं CRPF का आभारी हूं. 

thequint

हम उम्मीद करते हैं इस ख़ूबसूरत कहानी का अंत सुखद हो. आरिफ़ के पिता जल्द ठीक हो जाएं और वो उनसे मिल पाए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे