Jamsetji Tata Birth Anniversary: जानिये टाटा ग्रुप की नींव रखने वाले जमशेदजी से जुड़े 12 Facts

J P Gupta

youtube

Jamsetji Tata Birth Anniversary: ‘जमशेदजी टाटा‘ दुनिया की बेस्ट मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक टाटा ग्रूप के संस्थापक थे. उन्होंने इस कंपनी के ज़रिये देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान दिया था. उनका पूरा नाम जमशेदजी नौशेरवांजी टाटा(JN Tata) था. कहते हैं कि जमशेदजी उन व्यवसायियों में से एक थे जिन्होंने देश को नए तरीकों से बिज़नेस करना सिखाया था.

चलिए आज टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी से जुड़े कुछ दिलचस्प फ़ैक्ट्स आपको बता देते हैं.

1. 14 साल की उम्र में ही जेएन टाटा ने अपने पिता के बिज़नेस में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. उन्होंने बॉम्बे(मुंबई) में एक एक्सपोर्ट ट्रेडिंग फ़र्म की स्थापना भी की थी.

yourstory

2. 1857 में जमशेदजी ने अपने पिता के बिज़नेस को विदेशों में स्थापित करना शुरू कर दिया था. उन्होंने टाटा ग्रुप की ब्रांच जापान, चीन, यूरोप और अमेरिका में बनानी शुरू कर दी थी. (Jamsetji Tata Birth Anniversary)

twitter

3. सिर्फ़ 21,000 रुपये में उन्होंने 1868 में एक दिवालिया तेल कारखाना ख़रीदा था. फिर उसे रुई के कारखाना में तब्दील कर दिया था. इसे भारी मुनाफे में बेचने के बाद नागपुर में नई कॉटन मिल खोली.

parsi

Jamsetji Tata Birth Anniversary

4. 1874 में जमशेद जी ने Central India Spinning, Weaving And Manufacturing Company की स्थापना की. 

youtube

5. 37 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में Empress Mills की नींव रखी. इसके बाद कुर्ला में भी कई मिल्स खोलीं. इस तरह Tata Group की स्थापना हुई. 

moderndiplomacy

6. जमशेदजी अपने कर्मचारियों के कल्याण के बारे में हमेशा सोचते थे. उन्होंने एक अनुकूल कार्यस्थल, कम काम के घंटे और भविष्य निधि और ग्रेच्युटी जैसी योजनाओं को अपने यहां लागू किया. 

tata

7. वो हरे-भरे वातावरण के साथ एक योजनाबद्ध शहर बनाना चाहते थे. इस तरह से झारखंड के जमशेदपुर शहर का जन्म हुआ.

blogspot

8. 1903 में जमशेदजी टाटा ने ही देश के पहले पांच सितारा होटल ताज होटल की शुरुआत की थी.

indiatoday

9. भारतीय विज्ञान संस्थान की स्थापना में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्होंने ज़मीन दान में दी थी. 

rediff

10. जमशेद जी द्वारा स्थापित टाटा ग्रूप ने खूब तरक्की की है. वो कई विदेशी कंपनियों का मालिकाना हक भी रखती है. इनमें Tata Starbucks, Air Asia India, Jaguar, Vistara, Westside जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. 

wikimedia

11. जेएन टाटा ने हीराबाई दाबू से शादी की थी. इनके दो बेटे हैं जिनका नाम दोराबजी टाटा और रतनजी टाटा है. 

tata

12. जमशेदजी के पिता एक पारसी पादरी समुदाय से ताल्लुक रखते थे. उनके परिवार उनके पिता ने ही सबसे पहले बिज़नेस की फ़ील्ड में कदम रखा था. 

देश के इस महान उद्योगपति को शत-शत नमन है.

आपको ये भी पसंद आएगा
सलमान ख़ान अच्छे एक्टर ही नहीं बेस्ट बिज़नेसमैन भी हैं, 9 तरीकों से हो रही है फ़ुल कमाई
साइकिल से चलता है ये भारतीय अरबपति, अमेरिका की नौकरी छोड़ गांव में खड़ी की 39000 करोड़ की कंपनी
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप
सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं
ये हैं वो 9 TV Stars जो बेहतरीन एक्टिंग करने के अलावा सक्सेसफ़ुल बिज़नेस भी चला रहे हैं
रिचा के लिए आसान नहीं था ब्रा, पैंटी Brand Zivame को शुरू करना, देखिए कैसे हुई इसकी शुरुआत