कोरोनाकाल में जापान में बढ़े आत्महत्या के मामले, नियुक्त किया गया Minister Of Loneliness

J P Gupta

कोरोनाकाल में जापान पर एक नई मुसीबत आन पड़ी है. वहां पर क़रीब 11 साल बाद आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जापान की सरकार ने Minister Of Loneliness को नियुक्त किया है ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान में लोग अकेलेपन और डिप्रेशन के अधिक शिकार हैं. इसके कारण वहां पर पिछले साल बहुत से लोगों ने आत्महत्या कर ली. आंकड़ों की बात करें तो 2019 की तुलना में 2020 में सुसाइड के मामलों में क़रीब 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

yahoo

हैरानी की बात ये है कि वहां पर आत्महत्या करने वालों में महिलाओं का प्रतिशत अधिक है. आत्महत्या करने वाली महिलाओं के आंकड़ों में लगभग 15 प्रतिशत का इजाफ़ा देखा गया है. जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2020 में जहां कोरोना से 1,765 मौतें हुई वहीं आत्महत्या करने वालों की संख्या इसी महीने 2,153 रही.

insider

वहां अधिकतर महिलाएं अकेले रहती हैं. उनमें से बहुतों के पास स्थिर रोज़गार नहीं है. ये भी महिलाओं की आत्महत्या की एक बड़ी वजह बताई जा रही है. इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए पीएम योशीहिदे सुगा(Yoshihide Suga) ने ततुषी सकामोटो(Tetsushi Sakamoto) को Minister Of Loneliness के रूप में नियुक्त किया है ताकि इस समस्या का कोई हल निकाला जा सके.

japantimes

वहां की सरकार पहले ही अकेलेपन और सामाजिक अलगाव जैसी समस्याओं से लोगों को बाहर निकालने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रमों पर काम कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नोलॉजी में अग्रणी देशों की सूची में होने के बावजूद जापान के लोग कई सालों से अकेलेपन की समस्या से जूझ रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे