हमारे देश में कई कस्बे, मोहल्ले और शहर हिन्दू देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए हैं. लेकिन सिर्फ़ भारत में ही नहीं जापान में भी ऐसे शहर हैं जो हिन्दू देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए हैं. अपने यहां आम सी लगने वाले ये नाम जापान पहुंचकर ज़रा और ख़ास हो जाते हैं. फ़िल्हाल, बात ये है कि जापान के एक शहर का नाम हिन्दू धन और वैभव की देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है.
जापान के Consul General Takayuki Kitagawa ने बताया,
जापान के टोक्यो के पास स्थित Kichijoi शहर का नाम देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है.
Kitagawa ने ये भी कहा कि भारतीय और जापानी संस्कृति को अलग समझा जाता है लेकिन इन दोनों संस्कृतियों में काफ़ी समानताएं हैं. जापान में हिन्दू देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं.
Kitagawa बेंगलुरू के दयानंद सागर कॉलेज में Graduation Day पर भाषण दे रहे थे. भाषण की शुरुआत कन्नड़ में कर के उन्होंने दर्शक दीर्घा को चौंका दिया.
Kitagawa ने अपने भाषण में ये भी कहा कि भारतीय संस्कृति का ही नहीं, भारतीय भाषाओं का भी जापानी शब्दों पर प्रभाव पड़ा है. कई जापानी शब्द भारतीय भाषाओं से लिए गए हैं.
भाषण के दौरान Kitagawa ने ये भी बताया कि कई जापानी शब्द संस्कृत और तमिल से ही बने हैं
जापानी डिश Sushi चावल और सिरके से बनती है. Sushi, ‘Shari’ शब्द से जुड़ा है और ये संस्कृत शब्द Zaali से आया है जिसका अर्थ है चावल.
एक जापानी भाषा के विशेषज्ञ के अनुसार, तकरीबन 500 जापानी शब्द संस्कृत और तमिल से लिए गए हैं.
अपने देश की संस्कृति और भाषा की तो पूरी दुनिया में धाक है.