जापान के वैज्ञानिकों ने बना दी ऐसी आइसक्रीम जो पिघलती ही नहीं है. अब इत्मीनान से मज़े उड़ाओ

Vishu

दुनिया भर में आइसक्रीम को बड़े चाव से खाया जाता है, लेकिन इन आइसक्रीम्स के साथ एक समस्या होती है, जिससे अक्सर लोगों को जूझना पड़ता है. दरअसल, इन्हें जैसे ही किसी कंटेनर से निकाल कर परोसा जाता है, उसी समय से ये पिघलना शुरु हो जाती हैं. यही कारण है कि ज़्यादातर लोग अपनी आईसक्रीम को जल्दी-जल्दी ख़त्म करना ही पसंद करते हैं. लेकिन अब आप चाहें तो अपनी आईसक्रीम को इत्मीनान से खा सकते हैं.

जापान के कानाज़ावा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे आपकी आइसक्रीम सामान्य तापमान में तीन घंटों तक भी नहीं पिघलेगी. दरअसल आईसक्रीम के Melting Point को बढ़ाकर ये प्रयोग किया गया है. रिसर्चर्स ने टेस्टिंग के लिए आईसक्रीम पर गर्म हवा का इस्तेमाल किया, इसके अलावा हेयरड्रायर का भी पांच मिनटों तक इस्तेमाल किया गया लेकिन आइसक्रीम तब भी नहीं पिघली.

कानाज़ावा यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर तोमिहिसा ओटा के मुताबिक, आइसक्रीम में Polyethnol लिक्विड इंजेक्ट कर दिया जाता है. ये लिक्विड स्ट्राबेरी से निकलता है और ये पानी और तेल को एक-दूसरे से अलग होने से रोकता है. इसी वजह से आइसक्रीम ज़्यादा देर तक अपने शेप में रह पाती है.

उन्होंने कहा कि जिस भी आइसक्रीम में इस तरह का लिक्विड होगा, उन्हें पिघलाना बेहद मुश्किल होगा और इन्हें पिघलने में सामान्य से ज़्यादा समय लगेगा. इन पर तापमान का भी कोई असर नहीं होता और ये चॉकलेट, वनीला और स्ट्रॉबेरी फ़्लेवर में उपलब्ध है.

Source: Hindustan Times

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे