तमाम तरह की मानसिकताओं को मात दे कर एक दलित लड़की कॉलेज में बच्चों को पढ़ा रही है संस्कृत

Sumit Gaur

विकास की दौड़ में हम कई देशों को पछाड़ कर उनसे आगे निकल रहे हैं, पर आज भी संकीर्ण मानसिकता के जाल से खुद को आज़ाद नहीं कर पाए हैं. शायद इसी वजह से आज भी समाज का एक तबका ऐसा है, जो जाति व्यवस्था में जकड़े होने की वजह से शिक्षा से मरहूम रह जाता है.

इसी संकीर्ण मानसिकता से लोहा लेते हुए हरियाणा के एक छोटे से गांव की लड़की अपने सपनों के साथ दिल्ली जैसे बड़े शहर पहुंची और लोगों के लिए मिसाल बन गई.

ये कहानी है दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज के संस्कृत डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर कौशल पवार की, जिन्हें बाल्मीकि समाज से आने की वजह से स्कूल में टीचर ने ये कहा था कि ‘पढ़-लिख क्यों टाइम ख़राब कर रही हो? जाओ और अपने मम्मी-पापा की तरह टॉयलेट साफ़ करना सीखो.’

टीचर की इस बात का बुरा मानने के बजाय कौशल अगले दिन फिर स्कूल पहुंच गई, जहां टीचर ने उन्हें सबसे पीछे वाली लाइन में बैठा दिया. टीचर द्वारा पीछे बैठाने की वजह कहीं न कहीं वो मानसिकता भी ज़िम्मेदार नज़र आती है, जो कहती है संस्कृत शास्त्रों की भाषा है और उसे एक दलित कैसे पढ़ सकती है.

ख़ैर इन सब को पीछे छोड़ते हुए कौशल ने कैथल के इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय बैचलर करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर की. इसके बाद उन्होंने रोहतक की महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी से MPhil किया. आख़िरकार दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी PhD की और पश्चिमी दिल्ली में रहने के साथ ही कॉलेज में पढ़ाने लगी. दिल्ली में रहने के बावजूद उन्होंने अपनी दलित पहचान नहीं छिपाई और घर के बाहर अपनी नेम प्लेट लगवाई.

Feature Image Source: hindi.tv

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे