दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करने वाले जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर सियासत तेज़, पुलिस को लगाई थी फटकार

Maahi

दिल्ली हिंसा मामले में बुधवार को दायर याचिका पर सुनवाई करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर के ट्रांसफ़र पर सियासत तेज़ हो गई है. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फ़टकार लगाने वाले जस्टिस एस. मुरलीधर का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कर दिया गया है. 

livelaw

बता दें कि बुधवार को उन्होंने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी. इसके बाद अब इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई है. 

राष्ट्रपति भवन से जारी हुई अधिसूचना 

राष्ट्रपति भवन से जस्टिस एस. मुरलीधर के तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े के साथ परामर्श करने के बाद जस्टिस एस. मुरलीधर का तबादला पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में कर उन्हें अपने कार्यालय का प्रभार संभालने का निर्देश भी दिया है. 

intoday

हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई थी फटकार 

दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस एस. मुरलीधर ने कड़े शब्दों में कहा था कि हम दिल्ली में दूसरा ‘1984’ नहीं होने देंगे. इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि हम अभी भी 1984 के पीड़ितों के मुआवजे के मामलों से निपट रहे हैं, ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए. 

jagran

सुनवाई के दौरान बीजेपी के चार नेताओं कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के भड़काऊ बयान वाले वीडियो भी चलवाये गए. इस दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को भड़काऊ वीडियो देखने के साथ ही उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. 

इस मामले में सियासी तेवर हुए तेज़ 

हालांकि, कॉलेजियम ने दो हफ़्ते पहले ही 12 फ़रवरी को उनके तबादले की सिफ़ारिश की थी, लेकिन बुधवार रात केंद्र सरकार ने जब इस पर मुहर लगाई तो इसकी टाइमिंग पर सवाल उठने लगे. केंद्र सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है. 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, क्या न्याय करने वालों को भी बख़्शा नहीं जाएगा? 26 फ़रवरी 2020 को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर एवं जस्टिस तलवंत सिंह की की बेंच ने दंगा भड़काने में कुछ बीजेपी नेताओं की भूमिका को पहचानकर उनके ख़िलाफ़ सख़्त आदेश पारित किए एवं पुलिस को कानून के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था. 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी सफ़ाई 

जस्टिस एस. मुरलीधर के ट्रांसफ़र पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफ़ाई दी है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में 12 फ़रवरी को ही उनके तबादले की सिफ़ारिश कर दी गई थी. किसी भी जज के ट्रांसफ़र पर उनकी भी सहमति ली जाती है और इस प्रक्रिया का भी पालन किया गया है. इस मुद्दे का का राजनीतिकरण के करके कांग्रेस ने एक बार फिर न्यायपालिका के प्रति अपनी दुर्भावना को दिखाया है.   

ndtv

दिल्ली हिंसा से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिये Scoop Whoop हिंदी 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे