सर्द मौसम में गर्म चाय का कप मिल जाए तो मूड एकदम राइट टाइम हो जाता है. वैसे भी चाय लवर्स आख़िर क्या ही डिमांड करते हैं. कुछ लबों पर गर्माहट, कुछ हाथों में गर्मी, बगल में इश्क़ हो, तो बस मामला जन्नती.
दुनिया ने चाय लवर्स की आरज़ू भले ही न समझी हो, लेकिन ‘कालू बेवफ़ा चाय वाला’ ने तो एकदम भावनाए ही चूम लीं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इस चाय वाले का मेन्यू देख दिल मारे ख़ुशी के गदगद हुआ जा रहा.
काहे कि भाई के पास इमोशन में गर्माहट पैदा करने का जुगाड़ है. यहां ‘प्यार में धोखा चाय’ 5 रुपये, ‘प्रेमी जोड़ों की स्पेशल चाय’ 15 रुपये, ‘नए प्यार की चाय’ 10 रुपये, ‘मन चाहा प्यार पाने की चाय’ 49 रुपये और ‘अकेलापन चाय’ 20 रुपये में मिलती है.
मने भाई ने हर मर्ज़ की दवा चाय को बना दिया है. साथ ही प्यार में धोखा खाने वालों का दर्द महसूस करते हुए उन्हें छूट भी दी है. हालांकि, ‘कालू बेवफ़ा चाय वाला’ भावनाओं में थोड़ा सा ज़्यादा बह गए और ‘पत्नियों से प्रताड़ित लोगों को’ फ़्री चाय ऑफ़र कर बैठे. उम्मीद है वो अपनी चाय के इस फ़ींकेपन में सुधार कर लेंगे.
वैसे बाकी आइडिया चौकस है. तब ही तो सोशल मीडिया पर ‘कालू बेवफ़ा चाय वाला’ का ज़बरदस्त भौकाल मच गया है.
चलिए फिर हम लोग भी एक कप चाय सुड़सुड़ा लिया जाए.