विधवा महिलाओं के आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिया गया नया नाम, ‘कल्याणी’

Nagesh

हमारे समाज में जिस औरत का पति मर जाता है, उसे विधवा कहा जाता है. हालांकि, इसके पीछे क्या वजह है या बस ये एक संबोधन है, इसके बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ संस्थाएं और महिलाएं इस संबोधन से सहमत नहीं थीं. इसलिए उन्होंने इसको बदलने की मांग उठाई थी. इंदौर में इसकी पहल शुरू की गई, जहां 21 हज़ार लोगों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में अपना समर्थन दिया. फिर मध्यप्रदेश विधानसभा ने विधवा महिलाओं को विधवा कहने के बदले ‘कल्याणी’ कहने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी.

Blog

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है. इंदौर की एक धार्मिक और आध्यात्मिक संस्था श्री दत्त माऊली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान पिछले दो सालों से इस कल्याणी अभियान को चला रही थी. इन संस्था ने जगह-जगह जाकर महिलाओं को कल्याणी का संबोधन दिया और नुक्कड़-नाटक कर समाज से विधवा शब्द को हटाकर फेंकने का आह्वान किया. संस्था के अण्णा महाराज के अनुसार, पति की मृत्यु के बाद औरतें पहले ही कमज़ोर होने लगती हैं. ऐसे में विधवा शब्द सुन कर उनके आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचती है.

Jagran

इस संस्था ने प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए भी 21 हज़ार लोगों के हस्ताक्षर वाला एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि महिला दिवस के अवसर पर ही महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए इतना अच्छा प्रस्ताव पास किया गया. जहां तक हमारा मानना है कि शब्द में कुछ नहीं रखा, अगर आप उनकी मदद करें और उनका सम्मान पूर्ववत करें, तो कोई कमज़ोर और अकेला महसूस नहीं करेगा.

Source: Naiduniya

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे