मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने फ़्लोर टेस्ट से पहले किया इस्तीफ़े का ऐलान

Maahi

मध्य प्रदेश में पिछले 17 दिनों से जारी सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने फ़्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफ़े का ऐलान किया है. कमलनाथ शाम तक राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे.

कमलनाथ ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा प्रदेश की जनता ने मुझे 5 साल सरकार चलाने के लिए बहुमत दिया था, लेकिन बीजेपी को ये रास नहीं आ रहा था. बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी.

इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा जब हमारी सरकार बनी थी हर 15 दिन में भाजपा नेता कहते थे कि ये सरकार 15 दिन या महीने भर की है. बीजेपी को 15 साल मिले थे, लेकिन मुझे सिर्फ़ 15 महीने में भी चैन से काम नहीं रहने दिया.

patrika

प्रदेश की सड़कों पर घूम रही हमारी गो-माता के संरक्षण के लिए हमने 1000 गौशाला बनाने का फैसला किया, लेकिन बीजेपी को ये रास नहीं आया. हमारी सरकार की बदौलत 100 यूनिट फ़्री बिजली का फायदा प्रदेश के 1 करोड़ लोगों को हुआ, लेकिन बीजेपी को ये भी रास नहीं आया. कन्या विवाह में 28000 से बढ़कर 51000 रुपए की मदद की, बीजेपी को ये भी रास नहीं आया.

कांग्रेस के सभी 22 बागियों के इस्तीफ़े स्वीकार होने के बाद संख्या बल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बीजेपी के पास 107 विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस के पास स्पीकर समेत केवल 92 विधायक रह गए हैं. हालांकि, कांग्रेस के पास निर्दलीय और बसपा-सपा के 7 विधायकों का भी समर्थन है.

intoday

ऐसे में अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो कमलनाथ के लिए सरकार बचाना मुश्किल होगा. सरकार गिरी तो राज्यपाल बीजेपी को मौका दे सकते हैं.

कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफ़े स्वीकार होने के बाद विधानसभा की स्थिति कैसी होगी आइये देखते हैं? 

मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 2 विधायकों के निधन के बाद कुल सीटें 228 हैं. कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफ़े के बाद 206 रह जाएंगी. इस स्थिति में बहुमत के लिए ज़रूरी सीटें 104 चाहिए होंगी. बीजेपी के पास सर्वाधिक 107 सीटें हैं यानि कि बहुमत से 3 अधिक. जबकि कांग्रेस+ के पास केवल 99 यानि कि बहुमत से 5 कम.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे