कमला हैरिस समेत वो 9 नाम जिनका साल 2020 में सबसे ज़्यादा बार ग़लत ‘उच्चारण’ किया गया

Abhay Sinha

किसी शख़्स का नाम उसकी पहचान का बड़ा हिस्सा होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग दूसरे व्यक्ति के नाम का उच्चारण ठीक तरीके से नहीं कर पाते हैं. आम लोगों के साथ तो ऐसा होता ही है, लेकिन दुनिया की बड़ी-बड़ी शख़्सियत भी इससे अछूती नहीं है.

whyy

साल 2020 की बात की जाए तो अमेरिका के प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ Anthony Fauci, अमेरिका की अगली उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, मशहूर पेंटर Leonardo da Vinci समेत कई ऐसे लोग रहे हैं, जिनके नाम का इस साल सबसे ज़्यादा बार ग़लत उच्चारण किया गया है.

दरअसल, टीवी और कोर्ट रूम में रियल टाइम इवेंट में कैप्शन और सब टाइटल देने वाली अमेरिकी कैप्शनिंग कंपनी ने बुधवार को Mispronounced Names of 2020 की एक लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट उन शब्दों की पहचान करती है जो इस वर्ष न्यूज़रीडर और टेलीविज़न पर लोगों द्वारा उच्चारण के लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हुए.

जानिए किन नामों का किया गया ग़लत उच्चारण और क्या है सही तरीका

1. Anthony Fauci (AN-thon-nee FOW-chee): एलर्जी और संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान के निदेशक.

fnlondon

2. Bangtan Sonyeondan (PUNG-tahn SOH-nyun-dahn): दक्षिण कोरियाई K- पॉप बैंड ’BTS’ का पूरा नाम, जिसका मतलब है ‘A Group Of Bulletproof Boys’ या ‘Bulletproof Boy Scouts’.

3. Giannis Antetokounmpo (YON-nis AHN-de-doh-KOON-boh): ग्रीक बास्केटबॉल खिलाड़ी जो Milwaukee Bucks के लिए खेलते हैं और उन्हें इस साल NBA के ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ बताया गया है.

blazersedge

4. Isaias (ees-ah-EE-ahs ): ये नाम एक शक्तिशाली तूफ़ान को दिया गया है, जिसने इस गर्मी में पूर्वी तट और कैरेबियन में काफ़ी तबाही मचाई थी.

5. कमला हैरिस: अमेरिका की अगली उप-राष्ट्रपति. एसोसिएटेड प्रेस ने उनका पहला नाम ‘KAH-mah-lah’ रिपोर्ट किया. हैरिस ने अपनी आत्मकथा में इसे ‘Comma-la,’ बताया है.

economictimes

6. Leonardo da Vinci (lee-oh-NAR-doe dah-VIN-chee): इटैलियन पेंटर, आर्किटेक्ट और इंजीनियर, जिन्होंने ‘Mona Lisa’ बनाई, उनके नाम के ग़लत उच्चारण के कारण इस साल सोशल मीडिया पर ख़ूब मीम्स बने थे. 

7. Mahamayavi Bhagavan Antle (mu-HAH-muh-yaw-vee bag-AH-wahn ANT-uhl): वन्यजीव पार्क ऑपरेटर ‘Doc’ Antle का पूरा नाम, जिन्होंने नेटफ़्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘Tiger King’ के लिए शूटिंग की.

8. Nevada ( nev-ADD-ah ): Las Vegas का होमस्टेट जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में केंद्रीय भूमिका निभाई.

9. Yosemite: कैलिफोर्निया के सिएरा नेवादा पहाड़ों में प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान, इसे अगस्त में राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा ग़लत तरीके से उच्चारित किया गया था. कई स्रोत इसका सही उच्चारण (yoh-SEM-it-ee) बताते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे