बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बात-बात पर अपने मुंह मिया मिट्ठू बनती रहती हैं. चाहे वो कोई डिबेट हो या टीवी इंटरव्यू, अपनी सफ़लताएं गिनवाते नहीं थकती. अब कोई कितना सुनेगा!
मंगलवार को कंगना रनौट ने एक बार फिर ‘मैं तो अपनी फ़ेवरेट हूं’ का परिचय दिया. कंगना ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर एक पोस्ट डाला.
इस पोस्ट में कंगना ने अपनी आने वाली फ़िल्में, ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि वो Hollywood अदाकारा Meryl Streep की तरह चैलेंजिंग रोल निभा सकती हैं और Gal Godot की तरह Glamorous अवतार में भी नज़र आ सकती है. कंगना ने इस बात पर डिबेट करने के लिए खुला चैलेंज भी दिया और दावा किया कि वो पृथ्वी की सबसे प्रतिभाशाली अदाकारा हैं.
कंगना ने ‘थलाइवी’ में जयललिथा का किरदार निभाया है और धाकड़ में वो एजेंट अग्नि के रोल में नज़र आएंगी.
कंगना के पोस्ट्स पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-