आम लोगों को किसी आर्ट का हिस्सा बनते हमने कितनी बार देखा है? या तो काफ़ी ‘सैड फ़ोटोग्राफ़ी’ कैटगरी में या ‘दर्द और तकलीफ़’ दिखाने के इरादे से.
पेंटिंग हों या प्रतिमाएं, आम लोगों को आर्ट में जगह कम ही मिलती है. राजा रवि वर्मा आम स्त्रियों को देवी रूप में पेंट करते थे और उन्हें समाज की उलाहना और बहिष्कार झेलना पड़ा.
Graphic Artist करन आचार्य कुछ अलग कर रहे हैं. ये ग्राफ़िक्स द्वारा आम लोगों को बेहद ख़ास रंग-रूप दे रहे हैं. हाल ही में आचार्य ने एक ग़रीब परिवार को कृष्ण के परिवार में बदल दिया था और उनकी प्रशंसा देश में ही नहीं दुनिया में भी हुई.
आचार्य के काम की गवाही हम नहीं, उनके द्वारा अपलोड किए ये तस्वीरें दे देंगी-
आप उन्हें यहां फ़ोलॉ कर सकते हैं.