रामजस कॉलेज विवाद में कारगिल शहीद की बेटी ने चलाया सोशल कैंपेन, कहा – मैं एबीवीपी से नहीं डरती

Vishu

हाल ही में डीयू के रामजस कॉलेज में हुए जबरदस्त विवाद के बाद सोशल मीडिया पर एक कैंपेन काफ़ी चर्चित हो रहा है. ये कैंपेन शुरु करने वाली गुरमेहर कौर पूर्व आर्मी अफसर की बेटी हैं. इस कैंपेन का नाम दिया गया है : आई एम नॉट अफ्रे़ड ऑफ़ एबीवीपी.

कारगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने ये कैंपेन चलाया है. उन्होंने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर रामजस कॉलेज में हुए विवाद के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया है.

indiatvnews

गुरमेहर ने 22 फरवरी को अपनी इस प्रोफ़ाइल पिक्चर को अपलोड किया था. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गई. उनकी इस तस्वीर को तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है और दो हज़ार से ज़्यादा लोग अब तक इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं. इस तस्वीर को उन्होंने स्टूडेंट अगेंस्ट एबीवीपी हैशटैग से चलाया है.

इस तस्वीर में गुलमेहर प्लेकार्ड लिए हुए खड़ी हैं, जिस पर लिखा है, कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं, भारत का हर छात्र मेरे साथ है. अपनी इस तस्वीर के साथ गुरमेहर ने फेसबुक पोस्ट भी किया है. 

HindustanTimes

उन्होंने लिखा कि ‘निर्दोष छात्रों पर एबीवीपी की ओर से किया गया हमला परेशान करने वाला है. ये हमला विरोध करने वाले छात्र छात्राओं पर नहीं बल्कि लोकतंत्र के हर उस विचार पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है. यह हमला आदर्शों, नैतिकता, आज़ादी और देश के हर व्यक्ति के अधिकारों पर हमला हुआ है.’

रामजस कॉलेज में 22 फरवरी को एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. कल्चर ऑफ प्रोटेस्ट नाम के इस सेमिनार में जेएनयू में पीएचडी की पढ़ाई करने वाले, छात्र नेता उमर ख़ालिद और शहला राशिद को आमंत्रित किया गया था. 

aolcdn

एबीवीपी का आरोप था कि उमर खालिद जैसे विवादित छात्र को इस सेमिनार में अपनी बात रखने का कोई हक नहीं है. एबीवीपी के विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने ये कार्यक्रम रद्द कर दिया. कार्यक्रम रद्द होने के बाद से ही एबीवीपी और आइसा से जुड़े छात्रों में हिंसक झड़प हुई थी.

गौरतलब है कि गुरमेहर डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ रही है. उनकी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे पत्रकार भी हैं. गुरमेहर के पिता की शहादत के समय उनकी उम्र महज दो साल थी. गुरमेहर के इस कैंपेन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को प्लेकार्ड के साथ अपडेट किया है. वहीं कई पूर्व डीयू छात्र भी इस कैंपेन में बढ-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे