बिल्डर्स के साथ हुई मीटिंग के बाद कर्नाटक सरकार ने रद्द की श्रमिक स्पेशल ट्रेन्स, हो रहा है विरोध

J P Gupta

लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. मगर कर्नाटक सरकार ने अपने राज्य से प्रवासी मज़दूरों को ले जाने वाली इन ट्रेन्स को रद्द कर दिया. ये फ़ैसला सीएम येदियुरप्पा ने मंगलवार को बिल्डर्स के साथ हुई बैठक के बाद लिया है.  

दरअसल, इस मीटिंग में Confederation Of Real Estate Developers Associations Of India (CREDAI) लोगों ने सरकार के इस फ़ैसले पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने सरकार से कहा कि औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू होने पर मज़दूरों की ज़रूरत होगी. इसलिए ये स्पेशल ट्रेन्स न चलाई जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भविष्य में सभी निर्माण और विकास संबंधी कार्यों को पूरा करने में काफ़ी लंबा समय लग सकता है. इससे सरकारी खजाने को भी घाटा होगा.

latestly

इसके साथ ही बिल्डर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स ने सरकार को ये आश्वासन दिया कि वो मज़दूरों की ज़रूरतों का पूरा ख़्याल रखेंगे. उन्होंने ये भी दावा किया कि वो पिछले 1.5 महीने से इनका ख़्याल रख रहे हैं. काम न होने के बावजूद उन्हें सैलरी दे रहे हैं. इस मीटिंग के बाद राज्य सरकार ने साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) को पत्र लिख कर ये बताया कि बुधवार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन न चलाएं. 

yahoo

इस संदर्भ में जो पहले पत्र लिखा था उसे वापस लिया जाता है. ये फ़ैसला उस वक़्त लिया गया है जब अकेले कर्नाटक से ही क़रीब 53,000 मज़दूरों ने बिहार वापस जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. सरकार के इस फ़ैसले का जमकर विरोध हो रहा है. कुछ समाजसेवी और मज़दूर संगठन इसे श्रमिकों के अधिकारों का हनन बता रहे हैं.

उनका कहना है ये कहीं भी आने जाने की स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन है. सरकार का ये फ़ैसला इस ओर इशारा करता है कि सरकार जबरन मज़दूरी कराने की पक्षधर है. उन्होंने ये फ़ैसला रियल स्टेट बिल्डर्स के दबाव में आकर किया है. सोशल मीडिया पर भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं: 

हालाकिं, इस फ़ैसले के बाद आज येदियुरप्पा सरकार ने मज़दूरों को 3000 रुपये कि अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे