Karnataka Shivamogga Airport Pictures: कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले में एक नए एयरपोर्ट का उद्घाटन हाल ही में पीएम मोदी ने किया. ये एयरपोर्ट तभी से ही अपने लुक के कारण चर्चा में है.
नया हवाई अड्डा ऊपर से दिखने में कमल के फूल जैसा दिखाई देता है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तभी से ही छाई हुई हैं. चलिए इसकी तस्वीरों के ज़रिये आपको इस नए एयरपोर्ट की ख़ासियत भी बता देते हैं…
Shivamogga Airport Pictures
ये भी पढ़ें: Kidney On Sale: बेंगलुरु में खंभे पर लगा किडनी बेचने का विज्ञापन, वजह iPhone नहीं कुछ और है
600 करोड़ रुपये में बनकर हुआ तैयार
शिवमोगा एयरपोर्ट कर्नाटक के मलनाड क्षेत्र में 662.38 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने 600 करोड़ रुपये की लागत आई है. 450 करोड़ रुपये हवाई अड्डे को बनाने और बाकी के भूमि अधिग्रहण में ख़र्च हुए.
ये भी पढ़ें: 7 तस्वीरों में देखिए Doggy Dhaba, इंदौर के एक कपल ने शुरू किया है कुत्तों के लिए ये स्पेशल ढाबा
राज्य का दूसरा सबसे बड़ा रनवे
ये कर्नाटक का 9वां क्षेत्रीय एयरपोर्ट है. इसका निर्माण उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत किया गया है. इसके पास राज्य का दूसरा सबसे बड़ा रनवे है. यहां के टर्मिनल को इस तरह से विकसित किया गया है कि प्रति घंटे यहां 300 यात्रियों को हैंडल किया जा सकता है.
राष्ट्रकवि के कुवेंपु के नाम पर हुआ नामकरण
जून 2020 में तत्कालीन सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने इसकी नींव रखी थी. तब इसका नामकरण उन्हीं के नाम पर होना था जिससे प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया. बाद में शिवमोगा के इस एयरपोर्ट का नाम राष्ट्रकवि कवि कुवेंपु (Kuvempu) के नाम पर रखा गया है. वो इसी ज़िले के रहने वाले थे और ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले पहले कन्नड़ लेखक भी.
ये हवाई अड्डा मलनाड क्षेत्र के शिवमोगा और अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच में लोगों को सहूलियत प्रदान करेगा.
इसे मार्च के महीने में ही यात्रियों के लिए खोला जा सकता है. इसके खुलने से शिवमोगा में टूरिज्म सेक्टर में भी उछाल आने की संभावना है.