जहां एक तरफ़ भारी बर्फ़-बारी से कश्मीर में जीवन थम सा गया है. वहीं श्रीनगर का एक युवक इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
ज़ुबैर अहमद नाम के इस कश्मीरी युवा ने बर्फ़ से एक कार का मॉडल बनाया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर फ़ैल रही हैं. पर जो बात सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है, वो है इस कार पर बारीक़ी से किया गया काम.
अहमद हाल फ़िलहाल से ही नहीं बचपन से ही बर्फ़ से चीज़ें बनाने में माहिर है.
ANI से हुई बात-चीत में अहमद ने बताया कि, “मैं बर्फ़ से कुछ भी बना सकता हूं. ताज महल भी. मुझे बस सामान चाहिए.”
अहमद कहते है कि उन्हें आगे चल कर कुछ ऐसा बनाना है जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो.
लोग जम कर ट्विटर पर अहमद की तारीफ़ कर रहे हैं. बहुत लोगों ने तो प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनाइक को अहमद का प्रतिद्वंद्वी मान लिया.