देशा का बड़ा हिस्सा गर्मी और सूखे से परेशान है, कहीं लू की मार है, कहीं पानी का संकट. महाराष्ट्र को लोग इन दोनों संकटों से एक साथ जूझ रहे हैं. मराठवाड़ा के इलाकों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है.
कई इलाकों में कुएं पूरी तरह सूख चुके हैं और कुछ इलाकों में लोग टैंकर का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. इसकी वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर केदार जाधव ने जब इंग्लैंड के Nottingham में बादल और बारिश को देखी, तो उनसे विनती की कि वो महारष्ट्र चले जाएं, वहां बादलों की ज़रूरत है. यहां मैच होने दें. केदार जाधव ने मराठी में 19 सेकेंड की वीडियो बनाई
लोगों ने केदार जाधव के इस वीडियो के खूब सराहा और उनकी नेक नीयत की प्रशंसा की.
बता दें कि Nottingham में हुई बारिश की वजह से कल भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच मैद रद्द कर दिया गया.