सब्ज़ियों के लिए सबसे कम क़ीमत तय करने वाला देश का पहला राज्य बना केरल

Kratika Nigam

सब्ज़ियों की ज़रूरत रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत होती है. बिना इसके एक भी दिन नहीं गुज़रता है, लेकिन ये सब्ज़ियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. अगर इनके दामों में थोड़ी राहत मिल जाए तो समझो ‘सोने पे सुहागा’. ऐसा कुछ केरलवासियों के साथ हुआ है उन्हें दिवाली से पहले ही बम्पर गिफ़्ट मिल गया है. इस गिफ़्ट में उन्हें सब्ज़ियों की क़ीमत में भारी गिरावट मिली है. इसके साथ ही केरल सब्ज़ियों की सबसे कम क़ीमत वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सब्ज़ियों की ये कम क़ीमत उनकी उत्पादन लागत से 20 प्रतिशत ज़्यादा होगी. इस योजना के बारे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को बताया.

thehindu

ये योजना केरल के फ़ाउंडेशन डे यानि 1 नवंबर से लागू होगी. इसके बारे उन्होंने कहा, 

ऐसा पहली बार हुआ है जब केरल में उत्पादित 16 किस्मों की सब्ज़ियों के लिए आधार क़ीमत तय की गई थी. ये राज्य द्वारा पहली पहल है जो किसानों को राहत पहुंचाएगी.
mathrubhumi

फसलें, जो MSP के अंतर्गत आएंगी, उनमें टेपिओका 12 रुपये का 1 किग्रा, केला 24 और 30 रुपये किलो, अनानास 15 रुपये किलो, खीरा 8 रुपये किलो, टमाटर 8 रुपये किलो, गोभी 11 रुपये किलो, गाजर 21 रुपये किलो, आलू 20 रुपये किलो, बीन्स 28 रुपये किलो, चुकंदर 21 रुपये किलो, लहसुन 139 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, ऐश लौकी 8 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो और भिंडी 20 रुपये किलो मिलेगी.

rajexpress

एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार, मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि सब्ज़ियों का आधार मूल्य, उनकी उत्पादन लागत से 20 प्रतिशत ज़्यादा होगा. इसके अलावा अगर बाज़ार में क़ीमत घटती भी है तो किसानों से उनकी उत्पादन क़ीमत पर ही ख़रीदा जाएगा. 

Economic Times के अनुसार, मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, 

राज्य में पिछले साढ़े चार सालों में सब्ज़ी का उत्पादन दोगुना से अधिक 7 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 14.72 लाख मीट्रिक टन हो गया है. इस साल प्रत्येक सब्ज़ियों की फसलों के लिए अतिरिक्त 1 लाख मीट्रिक टन उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है.
economictimes

आपको बता दें, इस योजना के तहत 15 एकड़ से ज़्यादा सब्ज़ी की खेती करने वाले किसान लाभ उठा पाएंगे, वो फ़सल का बीमा कराने के बाद कृषि विभाग के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस योजना में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा और फसल को पहुंचाने के लिए साधन की सुविधा भी दी गई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे