केरल की शादियों में नहीं दिखेंगे प्लास्टिक के बर्तन, Green-Protocol के तहत सरकार चला रही है मिशन

Jayant

प्राकृतिक रूप से सुंदर केरल की खूबसूरती को बचाने के लिए वहां के लोग और सरकार ने अनूठी पहल की है. शादियों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और थर्मोकोल के ग्लास और प्लेट्स को अब बंद कर दिया गया है.

ये फ़ैसला सरकार और आम जनता की सहमती से आया. यहां की शादियों को पूरी तरह से Go Green करने का फ़ैसला लिया है. शादियों की जगह कोई भी हो, इसमे प्लास्टिक और थर्मोकोल के बर्तनों का इस्तेमाल बिलकुल बैन होगा. अगर किसी होटल ने भी इसका इस्तेमाल किया, तो उसके खिलाफ़ कड़ी करावाई की जाएगी.

वहीं Green-Protocol से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस फ़ैसले को लेने का मसकद है कि राज्य में हरियाली बनी रहे. एक साथ सबसे ज़्यादा प्लास्टिक का कचरा शादियों में दिखने को मिलता है. अगर इसपर रोक लगाने में हम कामयाब रहे, तो राज्य से प्लास्टिक की समस्या को दूर किया जा सकता है.

इस फ़ैसले को एक मिशन की तरह सरकार देख रही है और जिसे पूरा करने के लिए राज्य के हर जिले और ग्राम पंचायत तक को इसमें जोड़ा गया है.

ऐसे फ़ैसले देश के हर राज्य को लेने होंगे, क्योंकि आज प्लास्टिक ही प्रकृति की सबसे बड़ी दुश्मन है और आने वाली पीढ़ी को हमें क्या देना है, इसका फ़ैसला हमें जल्द से जल्द करना ही होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे