केरल में जेल प्रशासन कैदियों द्वारा बनाई गई बिरयानी का स्वाद फ़ूड एप के ज़रिये लोगों को चखा रहा है

Rashi Sharma

वर्तमान में तकनीक ने कितनी तरक्की कर ली है, ये बताना तो फ़िज़ूल होगा. मगर ये तकनीक का ही कमाल है कि घर बैठे हम अपनी पसंद का खाना आर्डर कर लेते हैं. और ऑनलाइन खाना डिलीवर करने के इसी बाज़ार में पैसा कमाने के लिए केरल का जेल प्रशासन भी आगे आ गया है.

tech-wonders

Economic Times की एक ख़बर के अनुसार, केरल के वियूर केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने बीते बृहस्पतिवार को कैदियों द्वारा बनाई गई टेस्टी बिरयानी को ऑनलाइन बेचने की शुरुआत की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेल अधिकारियों ने ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Swiggy के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है, ताकि वो जेल परिसर से बिरयानी डिलीवर करा सकें.

wikipedia

इस पहल के शुरूआती चरण में 127 रुपये कीमत का बिरयानी कॉम्बो बेचने जा प्लान बनाया गया है. इस कॉम्बो में 300 ग्राम बिरयानी, एक भुना हुआ चिकन लेग पीस, तीन रोटियां, एक कप केक, सलाद, आचार और एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. इसके अलावा इस कॉम्बो बॉक्स केले का पत्ता भी होगा.

Economic Times

गौर करने वाली बात ये है कि 2011 से इस उद्योग में शामिल कंपनी फ़्रीडम फ़ूड फ़ैक्ट्री केरल की जेलों में कैदियों द्वारा तैयार भोजन बेचने का काम कर रही है. 

Economic Times के मुताबिक़, वियूर केंद्रीय कारागार के अधीक्षक निर्मलानंदन नायर ने कहा,

‘हम पहली बार ऑनलाइन खाना बेचने जा रहे हैं. साल 2011 में हमने रोटियां बनाना और बेचना शुरू किया था. जेल के डीजीपी ऋषिराज सिंह ने ऑनलाइन खाना बेचने का सुझाव दिया था.’ 

-निर्मलानंदन नायर

The Hindu

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां हर दिन 25,000 से अधिक चपातियां और 500 बिरयानी बेची जाती हैं, जो यहां के 100 कैदियों द्वारा बनाई जाती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे