कहते हैं वक़्त से पहले कुछ नहीं मिलता, मौत भी नहीं. कुछ ऐसा ही हुआ कोज़ीकोड के एक दुपहिया वाहन चालक के साथ. इस शख़्स को एक प्राइवेट बस ने पास लगे 2-3 दुपहिया वाहनों के साथ ही उसे भी पीछे से धक्का मार दिया.
सीसीटीवी फ़ुटेज में दिखा कि बंदा उठा, कपड़ों से धूल झाड़ी और आराम से चलने-फिरने लगा. बंदे का बांया पैर बस के आगे वाले चक्के में फंसा था और बस रुकने के बाद वो हाथों का सहारा लेकर बाहर निकला.
इस शख़्स को कोई बड़ी चोट नहीं लगी. ये घटना सोमवार सुबह की है. The News Minute ने पुलिस को बताया कि प्राइवेट बस के ब्रेक्स काम नहीं कर रहे थे और बस को ज़ब्त कर लिया गया है.
ट्विटर जनता की प्रतिक्रिया: