केरल में आदिवासी बच्चों को पढ़ा रहे ये पुलिस अधिकारी, शिक्षक बन निभा रहे हैं दोहरी भूमिका

Ishi Kanodiya

कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में डॉक्टरों समेत पुलिसकर्मी भी फ़्रंटलाइन पर बख़ूबी पर दिन-रात लगे हुए हैं. मगर इतनी मेहनत के बाद भी कुछ पुलिसकर्मी लोगों की लीग से हटकर मदद करने में लगे हुए हैं. और ऐसे पुलिस कर्मियों को हमारा सलाम. 

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के विथुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने जंगल के अंदर एक आदिवासी बस्ती में छात्रों की कक्षाएं लेने का मोर्चा ले रखा है. ये अधिकारी पहाड़ियों से होकर आदिवासी बस्ती में जाते हैं और नियमित रूप से उन बच्चों को पढ़ाते हैं.  

edexlive

एक महीने पहले, विथुरा में जनमैथ्री पुलिस स्टेशन को चाइल्ड-फ़्रेंडली स्टेशन में बदल दिया गया था और इसका उदघाटन केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) लोकनाथ बेहरा द्वारा किया गया था.

स्टेशन पर अधिकारियों ने उन बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है जिन्हें इसकी ज़रूरत है. वैसे तो ये मुख्य रूप से कल्लुप्पाड़ा आदिवासी बस्ती के छात्रों के लिये है. यह आदिवासी इलाक़ा स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर दूर है. 

कल्लुप्पाड़ा आदिवासी बस्ती में 19 परिवारों के लगभग 9 छात्र थे.  

thelogicalindian

हालांकि, जब पुलिस अधिकारियों को पता चला कि बच्चों को अपने क्षेत्र से स्टेशन पहुंचने के लिए कई किलोमीटर जंगल से होकर गुज़रना पड़ता है और बाद में एक खड़ी पहाड़ी को भी पार करना पड़ता है तो अधिकारियों ने कल्लुप्पाड़ा आदिवासी क्षेत्र में ही क्लास लगाने का फ़ैसला किया.  

जिसके बाद, आदिवासी कार्यकर्ता धन्या रमन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज अब्राहम, छात्र पुलिस कैडेट (SPC) और विथुरा सरकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की मदद से, पुलिस ने प्रोजेक्टर, टीवी, टैबलेट, कुर्सियां और बोर्ड जैसी चीज़ों का इंतज़ाम किया.  

yahoo

जहां एक तरफ़ पुलिस क्लास के लिए सामान जुटाने में लगी हुई थी वहीं बस्ती के लोगों ने नर्कत और बांस से एक 300 वर्ग फ़ीट का क्लासरूम तैयार कर दिया. 

अब पुलिस अधिकारी वहां रोज़ आते हैं और उन बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाते हैं.     

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे