मीडिया ख़बर पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और रिपोर्टर्स अपनी ख़बर को सनसनीखेज़ बनाने के लिए अच्छी लोकेशन की तलाश करते रहते हैं. इसी तलाश में वो कई बार अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं और कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बाद पूरी मीडिया शर्मिंदा हो जाती है.
लेकिन आज की ख़बर इन सब के बारे में नहीं, बल्कि एक ऐसे रिपोर्टर के बारे में है जो केरल के बदलते मौसम पर अपनी रिपोर्ट दे रहा था. Newtork 18 का ये रिपोर्टर अपनी ख़बर के लिए Piece To Camera (ख़बर का सार) दे रहा था, तभी समुद्र में उठी एक ऊंची लहर उससे आ टकराई.
Source: Prasanth Nair
लहर ने उसके छाते को पूरी तरह से तोड़ दिया. ये वाकया काफ़ी मज़ेदार था और जिसे दख कर आप भी हंस पड़ेंगे.