अक़्सर ग़लत साइड से आती बाइक, कार, बसों से छोटी गाड़ियां चलाने वालों और पैदल चलने वालों को परेशानी होती है.
केरल की एक महिला ने भी यही फ़ेस किया पर बस वालों को सबक सिखाकर छोड़ा. महिला ग़लत साइड से आ रही बस को रोकने के लिए सड़क के बीचों-बीच खड़ी हो गई.
महिला की हरकत को देखकर बस वाला सही लेन में चलाने के लि मजबूर हो गया.
अब ये वीडियो देखकर ट्विटर कैसे चुप बैठता-
महिला की दाद तो देनी पड़ेगी. ग़ौरतलब है कि ऐसी हरकत अगर किसी महिला ने दिल्ली-एनसीआर में की होती तो शायद हम किसी और टाइप का लेख लिख रहे होते. बाद बाक़ी समझ तो आप गए ही होंगे.