Kidney On Sale: आपने बाबा बंगाली के इलाज से लेकर विमल-पान बहार तक के विज्ञापन दीवारों-खंभों पर लगे देखे होंगे. मगर क्या कभी किडनी बिकने का विज्ञापन देखा है? अगर नहीं देखा हो तो फिर अब देख लीजिए. बेंगलुरु (Bengaluru) में एक शख़्स ने खंभे पर अपनी किडनी बेचने का विज्ञापन चिपका रखा है. (Bengaluru Security Deposit)
इसमें लिखा है- ‘लेफ़्ट किडनी ऑन सेल’.
Kidney On Sale
इस शख़्स को अपनी किडनी बेचने की नौबत इसलिए आ गई है, क्योंकि, इसे मकान डिपॉज़िट देना है.
विज्ञापन में लिखा भी है, ‘मकान मालिक को सिक्योरिटी डिपॉज़िट देने के लिए पैसे की ज़रूरत है.’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पूरे Ad को पढ़ने पर आपकी आंखों से आंसू टपक पड़ेंगे. हालांकि, आंसू दुख में नहीं, बल्क़ि हंसते-हंसते निकलेंगे. (Viral Ad)
दरअसल, पहली लाइन के ठीक नीचे लिखा है- ‘मज़ाक कर रहा हूं, लेकिन मुझे इंदिरानगर में एक घर चाहिए. प्रोफ़ाइल के लिए कोड स्कैन करें.’ Ad देने वाले शख़्स ने इसके साथ ही QR कोड भी प्रिंट किया है.
इंटरनेट पर वायरल इस Ad के साथ बहुत से लोग रिलेट कर पा रहे हैं. उनका भी मानना है कि टेक कैपिटल बेंगलुरु में किराए पर घर लेने के लिए बहुत ज़्यादा अमाउंट और डिपॉजिट मनी लगती है.
क्या आपको भी मकान डिपॉज़िट भरना भारी पड़ता है?
ये भी पढ़ें: 7 तस्वीरों में देखिए Doggy Dhaba, इंदौर के एक कपल ने शुरू किया है कुत्तों के लिए ये स्पेशल ढाबा