भारतीय पुलिस सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी, किरण बेदी के नाम यूं तो कई उपलब्धियां हैं, पर जब से उन्होंने राजनीती में कदम रखा है, तब से आलोचनाएं और ट्रोल होना भी उनके हिस्से में खूब आया.
मैडम सोशल मीडिया पर कतई सक्रिय रहती हैं. अब इसके फ़ायदे भी हैं और नुकसान भी. ज़रा सी चूक हुई और पूरा सोशल मीडिया मज़े लेने लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ इनके साथ, जब उन्होंने जोश-जोश में भारतीय तिरंगे के रंग में रंगे स्मारकों की फ़ेक तस्वीरें ट्विट्टर पर शेयर कर डालीं. फ़िर क्या था, लगे ट्विट्टर पर लोग ट्रोल करने.