प्लेन के टेकऑफ़ और लैंडिंग के समय लाइट्स धीमी की जाती है, जानना चाहते हो ऐसा क्यों होता है?

Kratika Nigam

फ़्लाइट के सफ़र के दौरान जब प्लेन टेक ऑफ़ या लैंड कर रहा होता है तो कुछ चीज़ें जो ज़रूर होती हैं. इनमें सीट बेल्ट लगाना, फ़ोन एयरप्लेन मोड में डालना और फ़्लाइट की लाइट्स का डिम होना है. ये सब होते समय कभी दिमाग़ में आया है कि आख़िर फ़्लाइट (Flight) की लाइट्स क्यों डिम की जाती हैं? आख़िर लाइट्स का टेक ऑफ़ और लैंडिंग के समय क्या असर होता है?


आज इन सभी सवालों का जवाब हम लेकर आये हैं.

gannett-cdn

ये भी पढ़ें: 106 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज़ को कैसे खोजा गया था, इसकी पूरी कहानी लाए हैं हम

दरअसल, फ़्लाइट टेक ऑफ़ (Takeoff) और लैंड (Land) के समय लाइट्स डिम का कारण हमारी आंखें हैं क्योंकि हमारी आंखों को रौशनी से अंधेरे और अंधेरे से रौशनी में ख़ुद को ढालने में 10 से 30 मिनट तक लगते हैं. इसलिए लाइट्स डिम कर दी जाती हैं इससे आंखों को एडजस्ट करने में टाइम कम लगता है और हमारी आंखें हल्की रौशनी में आसानी से एडजस्ट हो जाती हैं.

insider

ये भी पढ़ें: आख़िर हवाई जहाज़ प्रशांत महासागर और माउंट एवरेस्ट के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते?

दूसरा कारण ये है कि, ज़्यादातर हादसे टेक ऑफ़ और लैंडिंग के समय ही होते हैं. इसलिए भी लाइट्स को पहले ही धीमा कर दिया जाता है ताकि इमरजेंसी दरवाज़ों और एक्ज़िट लाइट्स को देखने में परेशानी न हो क्योंकि इमरजेंसी और एक्ज़िट गेट्स पर धीमी रौशनी में चमकने वाले रिफ़लेक्‍टर्स लगे होते हैं.

picdn

आपको बता दें, बोइंग एयरलाइन के 2006 से 2017 के बीच के अनुभव के अनुसार, टेकऑफ़ करते ही 3 मिनट के अंदर 13 प्रतिशत और लैडिंग के 8 मिनट पहले तक 48 प्रतिशत हादसे हो चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे