भारतीय मूल की मिस इंग्‍लैंड ने मॉडलिंग से लिया ब्रेक, डॉक्टर बन कोरोना मरीज़ों का कर रही हैं इलाज

Maahi

दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस दौरान कई लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. अपने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयरलैंड के प्रधानमंत्री Leo Varadkar फिर से अपने डॉक्टरी पेशे में उतर आए हैं. पीएम होने के साथ-साथ वो कोरोना मरीज़ों का इलाज भी कर रहे हैं.

reuters

अब इसी तरह का फ़ैसला साल 2019 में ‘मिस इंग्‍लैंड’ रह चुकी भारतीय मूल की 24 वर्षीय भाषा मुखर्जी ने भी किया है. पेशे से डॉक्टर रह चुकी भाषा ने अपने ब्यूटी क्राउन को साइड में रख एक बार फिर डॉक्टर के रूप में कोरोना के ख़िलाफ़ काम करने का फ़ैसला किया है.

outlookindia

कोलकाता में जन्मी भाषा मुखर्जी पिछले साल मिस इंग्‍लैंड बनी थीं. 9 साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ इंग्‍लैंड चली गईं थी. भाषा मुखर्जी के पास दो मेडिकल डिग्रियां हैं. एक डिग्री मेडिकल साइंस में जबकि दूसरी मेडिसिन एंड सर्जरी में. भाषा का आईक्यू लेवल 146 है और 5 अलग-अलग भाषाओं पर उनकी अच्छी कमांड है.

ndtv

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक़, मिस इंग्‍लैंड का ख़िताब जीतने से पहले भाषा मुखर्जी बोस्‍टन के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम किया करती थीं. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए अपने मॉडलिंग करियर से ब्रेक लेकर भाषा एक बार फिर से डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा कर रही हैं.

24 साल की भाषा मुखर्जी कई देशों में चैरिटी का काम भी करती हैं. मिस ब्रिटेन का ख़िताब जीतने के बाद से ही भाषा कई सारे चैरिटी से जुड़े कार्यों की एंबेस्डर के रूप में काम कर रही हैं. इस वजह से उन्हें दुनिया के कई देशों में घूमना पड़ता है.

darpanmagazine

भाषा मुखर्जी पिछले महीने ही भारत आई थीं. इस दौरान वो कई स्कूलों में गई थीं. जहां उन्होंने बच्चों को किताबें और पढ़ाई से संबंधित दूसरी चीज़ें डोनेट की थी. इसके अलावा वो तुर्की, अफ़्रीका और पाकिस्तान भी गई थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे