मोदी सरकार के विज्ञापन में घर देने का दावा निकला झूठा, किराए के मकान में रहती है महिला

Abhay Sinha

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच मोदी सरकार का एक विज्ञापन इस वक़्त ख़ासी सुर्ख़ियां बटोर रहा है. दरअसल, 25 फ़रवरी को कोलकाता के कुछ अख़बारों में एक विज्ञापन निकला है, जिसका शीर्षक ‘आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर बंगाल’ है. इसमें दावा किया गया कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत बंगाल में अब तक 24 लाख लोगों को आवास मिल चुके हैं.

इस विज्ञापन में एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है और दूसरी तरफ़ कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी देवी की. महिला के हवाले से कहा गया कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुझे अपना घर मिला है.’

हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि लक्ष्मी देवी को कोई घर नहीं मिला है और न ही उन्हें इस विज्ञापन के बारे में पहले से कोई जानकारी थी. उनके पास ख़ुद का घर तो छोड़िए, जो किराए का कमरा भी है उसमें तक सोने की जगह नहीं है. 

indiatoday

IndiaToday की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के बहू बाज़ार के मलिंगा लेन में रहने वाली लक्ष्मी देवी को कोई आवास नहीं मिला है. वो 500 रुपये पर किराए के मक़ान में रहती हैं. उन्हें ऐसी किसी योजना के बारे में न पता है और न ही उन्हें इसका कोई लाभ मिला है. उन्हें ये भी नहीं पता है कि उनकी ये तस्वीर कब ली गई. जब वो सोकर उठीं तो लोगों ने बताया कि उनकी तस्वीर अख़बार में छपी है. 

ये भी पढ़ें: कोई दिहाड़ी मज़दूर तो कोई बेचता है दूध, बंगाल और केरल चुनावों में उतरे हैं कुछ ऐसे ही उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि सात लोगों का परिवार एक छोटे से किराए के कमरे में रहता है. उसमें सबके सोने की जगह भी नहीं होती, इसलिए वो बाहर सोती हैं. उनके पास शौचालय तक की सुविधा नहीं है. इस बारे में बीजेपी ऑफ़िस से संपर्क करने पर लक्ष्मी देवी कहती हैं, ‘मैंने किसी से बात नहीं की. मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं और मुझे इन सबके बारे में कोई जानकारी भी नहीं है.’

अब ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि जब विज्ञापन में छपी महिला तक को घर नहीं मिला है, तो फिर 24 लाख अनदेखे लोगों में से कितनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला होगा? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे